भागलपुर ब्लास्ट मामले की होगी जांच, CM नीतीश ने जारी किया आदेश, 

118 0

बिहार के भागलपुर जिले में गुरुवार की देर रात एक के बाद एक हुए कई धमाकों में सात लोगों की मौत हो गई है.

पटना: बिहार के भागलपुर जिले में गुरुवार की देर रात एक के बाद एक हुए कई धमाकों में सात लोगों की मौत हो गई है. जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है. इधर, इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है. विपक्ष प्रशासनिक व्यवस्था के साथ-साथ नीतीश सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भागलपुर के काजबलीचक इलाके में हुई घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस घटना में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही इस घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को बुलाकर घटना की विस्तृत जानकारी ली है. साथ ही घटना में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है और घटना की जांच कर समुचित कार्रवाई करने को कहा है.

नीतीश कुमार से की बात विधानसभा अध्यक्ष ने कही ये बात बता दें कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी भागलपुर बम धमाके में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, ” बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई लोगों की असामयिक मृत्यु बहुत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को चिर शांति और शोकाकुल परिजनों को दारूण दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है. शासन-प्रशासन शीघ्रता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.”

मालूम हो कि बिहार के भागलपुर में गुरुवार की रात एक-एक कर कई धमाके हुए जिससे पूरा शहर दहल उठा. धमाके की गूंज पूरे शहर में सुनाई दी. धमाका इतना जबरदस्त था कि इससे दो से तीन मकानों को नुकसान पहुंचा है. भागलपुर में हुई इस बम विस्फोट की घटना में चार लोगों की मौत और 12 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि हुई है. भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार ने घटना के प्राथमिक कारणों में बारूद, पटाखा और देसी बम बनाने की बात कही है. कहा कि एफएसएल की जांच के बाद कई चीजें सामने आएंगी.





Related Post

सनकी प्रेमी ने एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भूना, 2 की मौत

Posted by - नवम्बर 20, 2023 0
लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग में एक सनकी प्रेमी…

मैं सनातन धर्म के पाखंडियों का करूंगा उद्भेदन”, JDU MLC ने दिया बड़ा बयान

Posted by - मई 22, 2023 0
नीरज कुमार ने कहा कि 2 केंद्रीय मंत्री जो सनातनी, हिंदू है अश्वनी चौबे और केन्द्रीय मंत्री मनसुक मांडविया। इनके…

तेज प्रताप ने कहा- रामा सिंह के पिता की नहीं है RJD, ऐसे कितने आए और गए, CM नीतीश को भी दी सलाह.

Posted by - अक्टूबर 15, 2021 0
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने आरजेडी नेता रामा सिंह पर बड़ा हमला किया है।…

मुख्यमंत्री ने सीतामढ़ी के पुपरी के पास सड़क हादसे में छह लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

Posted by - मई 3, 2023 0
पटना, 3मई 2023 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी जिले के पुपरी के पास भीषण सड़क हादसे में छह लोगों…

मुख्यमंत्री ने सेन डॉयग्नोस्टिक के निदेशक डॉ० संदीप सेन के निधन पर गहरी शोक संवदेना व्यक्त

Posted by - दिसम्बर 4, 2022 0
पटना, 04 दिसम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सेन डॉयग्नोस्टिक के निदेशक एवं प्रख्यात पैथोलॉजिस्ट डॉ० संदीप सेन…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp