नवजातों को स्वस्थ रखने के लिए वरदान साबित हो रहा एसएनसीयूः मंगल पांडेय

36 0

कोरोना काल में भी एसएनसीयू पर स्वास्थ्य विभाग ने दिया विशेष ध्यान

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि नवजातों को स्वस्थ रखने के लिए विशेष नवजात देखभाल ईकाई (एसएनसीयू) वरदान साबित हो रहा है। श्री पांडेय ने कहा कि राज्य में बने 43 एसएनसीयू का संचालन नियमित रूप से हो रहा है और डिस्चार्ज रेट 65 प्रतिशत के करीब है, जो राज्य के निर्धारित लक्ष्य 70 प्रतिशत के करीब है। सैंपल डेटा रजिस्ट्रेशन 2019 के अनुसार राज्य में नवजात मृत्यु दर प्रति हजार 29 है, जो राष्ट्रीय औसत 30 से कम है।

श्री पांडेय ने कहा कि कोरोना काल में भी एसएनसीयू पर स्वास्थ्य विभाग का विशेष ध्यान रहा। नवजात मृत्यु दर में कमी का कारण नवजातों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ एसएनसीयू की सतत मॉनिटरिंग और सुविधाओं को जारी रखना था। इस विषम स्थिति में भी वर्ष 2019-20 में कुल 47 हजार, 2020-2021 में 45 हजार और 2021-2022 में 33 हजार 209 (22 फरवरी तक) नवजातों की एसएनसीयू में भर्ती हुई, जिसमें औसतन करीब 66 प्रतिशत बच्चे डिस्चार्ज हुए। एसएनसीयू में गंभीर स्थिति में शिशुओं का इलाज किया जाता है, जिसमें जन्म के समय से सांस में तकलीफ, पीलिया, सक्सन में कमी, कम वजनी तथा अविकसित शिशुओं का गंभीर स्थिति में इलाज किया जाता है।

श्री पांडेय ने कहा कि एसएनसीयू आपात स्थिति से निपटने में तकनीकी रूप से भी सक्षम होता है, जहां 24 घंटे शिशु रोग विशेषज्ञ के अलावा चार पारा मेडिकल स्टॉफ रोस्टरवाइज मौजूद रहते हैं। यहां रेडिएंट वार्मर, फोटोथेरेपी मशीन, अम्बू बैग, ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम, सक्शन मशीन, सी-पैप, ऑक्सीमीटर जैसे मशीनें होती हैं, ताकि नवजातों को उचित उपचार मिल सके। एसएनसीयू में गंभीर स्थिति वाले नवजातों की हालत को स्थिर कर रेफर भी करती है।

Related Post

आयुष चिकित्सा के विकास को राज्य सरकार प्रतिबद्धः मंगल पांडेय

Posted by - अक्टूबर 20, 2021 0
दरभंगा, भागलपुर और बक्सर आयुर्वेदिक कालेज फिर से होंगे शुरू पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि आयुष…

स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर 9322 कर्मियों का हुआ चयनः मंगल पांडेय

Posted by - अगस्त 3, 2022 0
579 काउंसलर और 8517 एएनएम विभिन्न जिलों में शीघ्र होंगे पदस्थापित पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि विभाग…

बच्चों में दस्त नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजगः मंगल पांडेय

Posted by - मई 18, 2022 0
जून या जुलाई में चलेगा सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि शिशु मृत्यु…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp