पटना, 7 मार्च: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि आत्मनिर्भर एवं आधुनिक विकास के लिए कटिबद्ध है मोदी सरकार। मोबाईल मैनफैक्चरिंग में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बनकर उभरा है। सात साल पहले भारत में सिर्फ 2 मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां थीं, आज 200 से ज्यादा मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स इस काम में जुटी है।
2014 तक देश के सिर्फ दिल्ली-NCR में ही मेट्रो थी आज देश के 2 दर्जन से अधिक शहरों में मेट्रो या तो ऑपरेशनल हो चुकी है या फिर जल्द चालू होने वाली है।
मोदी सरकार आधुनिक विकास की दिशा में ग्रीन ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रिक बसों, इलेक्ट्रिक कारों , इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को बढ़ावा दे रही है।सरकार का प्रयास है कि हर शहर में ज्यादा से ज्यादा ग्रीन ट्रांसपोर्ट हो इसलिए सरकार ने पीएम-गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान बनाया है।
श्री अरविन्द ने कहा है कि आज भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट अप इकोसिस्टम आज हमारे देश में है।
टेक्नोलॉजी का उपयोग मोदी सरकार ने (JAM – जनधन , आधार कार्ड , मोबाइल ) से करोड़ो बैंक खातों में लोगों के हक का लाभ पहुंचाने के लिए किया। जबकि आरजेडी की साथी कांग्रेस ने टेक्नोलॉजी को 2G घोटाले के अवसर के रूप में देखा। भाजपा के लिए टेक्नोलॉजी जनसरोकार का माध्यम बना और कांग्रेस के लिए ‘भ्रष्टाचार’ का अवसर।
डिजिटल भुगतान , डीबीटी , डिजिटल इंडिया जैसी मोदी सरकार के दूरदर्शी नीतियों का ही परिणाम है कि कोरोणा काल में भी विकास के कार्य लगातार होते रहे। मोदी जी के नेतृत्व में आज का भारत इनोवेट कर रहा है सुधार कर रहा है, और पूरी दुनिया को प्रभावित कर रहा है । आज भारत का अपना GPS सिस्टम , RuPay कार्ड , UPI सिस्टम , डिजिटल कर्रेंसी , सोशल मीडिया प्लेटफार्म , अपना सैटेलाइट नेटवर्क, मोदी सरकार के मेक इन इंडिया के तहत डिफेंस इक्विपमेंट्स है। मोदी सरकार देश को आधुनिक एवं आत्मनिर्भर बनाने लिए संकल्पित है।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और विपक्षी, मोदी सरकार को शाबाशी देने की जगह पर अपनी सीना पीट रही है और झूठ मूठ का इल्जाम लगाकर जनता को गुमराह करने में लगी है और अपने गलत नीति नीयत की करनी से सबक नहीं ले रहे है।
हाल ही की टिप्पणियाँ