अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति 29 प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कारों से करेंगे सम्मानित

97 0

‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के क्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का सप्ताह भर चलने वाला समारोह नई दिल्ली में एक मार्च, 2022 को शुरू हुआ था। सप्ताह भर चलने वाले इस समारोह का समापन नारी शक्ति पुरस्कार वितरण से होगा। ये पुरस्कार वर्ष 2020 और 2021 के लिये हैं तथा राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द आठ मार्च, 2022 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में पुरस्कार प्रदान करेंगे। वर्ष 2020 का पुरस्कार समारोह कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण 2021 में आयोजित नहीं हो पाया था।

माननीय प्रधानमंत्री भी पुरस्कार प्राप्त हस्तियों के प्रयासों को मान देने के लिये उनके साथ बातचीत करेंगे तथा इसके माध्यम से जनमानस को प्रेरित करेंगे कि वह महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में काम करें और उत्कृष्टता प्राप्त करें।

सभी 28 पुरस्कार (वर्ष 2020 और 2021 के लिये 14-14) 29 हस्तियों को प्रदान किये जायेंगे। ये पुरस्कार उन लोगों को दिये जायेंगे, जिन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण, खासकर जोखिम वाली और सीमान्त महिलाओं के लिये उत्कृष्ट सेवा की है।

 ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किये जाने वाले उत्कृष्ट योगदानों को मान्यतास्वरूप महिला और बाल विकास मंत्रालय की पहल के तहत प्र्दान किये जाते हैं। ये पुरस्कार उन महिलाओं को दिये जाते हैं, जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महती कार्य किया हो।

उल्लेखनीय है कि आयु, भौगोलिक बाधायें या संसाधनों तक पहुंच का अभाव इन उत्कृष्टता हासिल करने वाली महिलाओं को अपने सपने पूरे करने से नहीं रोक पाया। उनकी अदम्य भावना हमारे पूरे समाज तथा युवा मन को खासतौर से प्रेरित करेगी, ताकि वे लैंगिक पूर्वाग्रहों को तोड़ सकें तथा लैंगिक असमानता और भेदभाव के खिलाफ खड़े हो सकें। ये पुरस्कार उन महिलाओं के प्रयासों को मान्यता देते हैं, जो समाज की उन्नति में समान रूप से भागीदार बन रही हैं।

वर्ष 2020 के लिये नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं में विभिन्न क्षेत्रों की महिलायें शामिल हैं, जैसे उद्यमशीलता, कृषि, नवोन्मेष, सामाजिक कार्य, कला, दस्तकारी, एसटीईएमएम तथा वन्यजीव संरक्षण। वर्ष 2021 के लिये नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं में भाषा-विज्ञान, उद्यमशीलता, कृषि, सामाजिक कार्य, कला, दस्तकारी, मर्चेंट नेवी, एसटीईएमएम, शिक्षा, साहित्य, दिव्यांगजन अधिकार आदि क्षेत्रों की महिलायें शामिल हैं।

Related Post

RJD विधायक ने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर दिया विवादित बयान,भगवान राम और उनके सभी पात्र काल्पनिक

Posted by - नवम्बर 6, 2023 0
पटनाः राजद विधायक फतेह बहादुर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान राम और उनके सभी…

विपक्ष गठबंधन यूपीए का नाम बदलकर नकली राष्ट्रवाद दिखाने का प्रयास कर रही : सम्राट चौधरी

Posted by - अप्रैल 22, 2024 0
इस गठबंधन के लोग भारत को श्रेष्ठ करने के नहीं ,भारत को तोड़ने वाले संगठन के लोग हैं : सम्राट…

शिक्षा माफिया, अधिकारी औऱ नेताओं का बड़ा नेटवर्क कर रहा है परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लीक—-विजय कुमार सिन्हा

Posted by - दिसम्बर 9, 2023 0
बी पी एस सी, एस एस सी, सिपाही भर्ती परीक्षा सहित 90%परीक्षाओं के हो रहे हैं पेपर लीक, पेपर लीक…

केआइएसएस मानवतावादी सम्मान से सम्मानित किए गए माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्सकेआइएसएस मानवतावादी सम्मान से सम्मानित किए गए माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स

Posted by - फ़रवरी 29, 2024 0
माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक तथा वैश्विक समाज सेवी, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स को उनके सामाजिक…

बिहार की हिमानी मिश्रा को दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय ब्रीक्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा आई.टी. और ब्रांडिंग के लिए मिला  “इमरजिंग वुमन लीडर” सम्मान

Posted by - मार्च 6, 2023 0
पटना ,4 मार्च 2023 :- डिजिटल उद्यमिता और साक्षरता के क्षेत्र में लैंगिक असमानता दूर करने तथा महिलाओं की भागीदारी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp