पटना के सगुना मोड़ स्थित panache boutique hull में भूमिहार महिला समाज की महिलाओं ने होली मिलन समारोह मनाया

612 0

पटना के सगुना मोड़ स्थित Panache Boutique Hull में भूमिहार महिला समाज की ओर से होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें भूमिहार समाज की महिलाओं ने खूब मस्ती की.

पटना: होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. लोगों पर होली का रंग चढ़ता जा रहा है. राजधानी में होली मिलन कार्यक्रम के दौर का सिलसिला शुरू हो चुका है. शनिवार के दिन पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित होटल गार्गी ग्रैंड में भूमिहार महिला समाज की ओर से होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का थीम ‘भूमिहार बहू रानियों के साथ फुल मस्ती होली हुड़दंग’ रखा गया. जिसमें भूमिहार समाज की महिलाओं ने खूब मस्ती की.

महिलाओं ने डीजे की धुन पर जमकर लगाए ठुमके

महिलाओं ने फूल और हर्बल अबीर के साथ जमकर होली खेली और पुआ-पकवान के भी खूब लुत्फ उठाएं. कार्यक्रम में फन गेम, सवाल जवाब जैसे कई राउंड हुए, जिसमें महिलाओं ने खूब लुफ्त उठाया. वहीं, इस दौरान महिलाओं ने डीजे पर हिंदी और भोजपुरी गाने की धुन पर जमकर ठुमके भी लगाए. कार्यक्रम में 100 से ज्यादा की संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं और होली मिलन कार्यक्रम की सराहना की.

‘हर पर्व और त्योहारों को करेगा सेलिब्रेट’

भूमिहार महिला समाज की सदस्य प्रीति प्रिया ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भूमिहार समाज को एकजुट कर सेवा भाव से जोड़ने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि हर समाज की ओर से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं. मगर भूमिहार समाज की ओर से पहली बार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें महिलाओं ने जमकर मस्ती की है. वहीं, उन्होंने कहा कि होली के पहले यह समाज बना है और अब से यह समाज हर पर्व और त्योहारों को सेलिब्रेट करेगा.

सभा की शुरुआत प्रीति प्रिया ने सबका स्वागत करते हुये की. ।कार्यक्रम सगुना मोड़ के पनाश बैंकवेट में हुआ । कार्यक्रम की तैयारी तो देखते ही बनती थी सभी महिलाएँ रंग बिरंगे गुलाल में आपसी प्यार और सौहार्द के साथ मिल रहीं थी । खूब डान्स और गाना हुआ , कोई ढोलक बजा राही थी तो किसी ने फगुआ गाया । नूतन , आशना , निशा , श्रद्धा ने भी डान्स किया । डॉक्टर शीला शर्मा , भाजपा से पूनम शर्मा , किरण रंजन जदयु महासचिव , सलाहकार कमिटी की डॉक्टर बिधु रानी रुक्मिणी , अंजु सिंहां , गुंजिता बच्चन , भी मौजूद थीं । कार्यकारिणी कमिटी की  कल्पना , भावना भारद्वाज संध्या , भावना भूषण , रश्मि , सोनाली , पूजा , प्रज्ञा , दिव्या के अलावा बंदना ,  बीना , अर्चना , दीपिका आदि मौजूद थीं ।

कार्यक्रम में 235 महिलाएँ शामिल हुई । सभी महिलाओं का स्वागत ढोल नगाड़ों से किया गया , फूलों की होली खेली गई

साथ ही होली कार्यक्रम रंग धनक में सभी महिलाओं ने जम कर धमाल किया उनकी मौज मस्तियाँ तो देखते ही बन रही थी ।

कार्यक्रम का पूरा संचालन संध्या ने किया ।

भूमिहार महिला समाज

Related Post

उर्दू अनुवादक एवं अन्य उर्दू कर्मियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Posted by - नवम्बर 3, 2022 0
पटना, 03 नवबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में उर्दू अनुवादक एवं अन्य उर्दू…

मुख्यमंत्री ने ‘समाधान यात्रा के क्रम में पटना जिले के बिहटा प्रखण्ड में विकास योजनाओं का लिया जायजा, समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

Posted by - जनवरी 29, 2023 0
पटना, 29 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज ‘समाधान यात्रा के क्रम में पटना जिले के बिहटा…

बिहार में जो गाली-गलौज और गोली बंदूक की बात करे उसी को माना जाता हैं मजबूत नेता’: प्रशांत किशोर

Posted by - अक्टूबर 11, 2023 0
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को बिहार के लिए कैंसर बता दिया तो वहीं…

मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण के पश्चात् 11 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्थिति की समीक्षा की

Posted by - अक्टूबर 5, 2021 0
मुख्यमंत्री के निर्देश : ● सभी जिलों के प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत एवं सहायता तत्काल उपलब्ध करायें। •…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp