राज्य में शराबबंदी घिरा सवालों के घेरे में, नीतीश पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव।

52 0

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में एक शराबी पहुंच गया और उसने खूब हंगामा किया। उस व्यक्ति ने पुलिस को खूब गालियां दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में शराबी के पहुंचने से प्रशासन की काफी किरकिरी हुई और इसे सुरक्षा में चूक भी माना गया।आपको बता दें कि बिहार में शराब पर पाबंदी है। लेकिन इस घटना ने राज्य में शराबबंदी की पोल खोलकर रख दिया है। इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

तेजस्वी का तंज


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने लिखा है कि, “मुख्यमंत्री के पास सबूत खुद चलकर पहुँचा है। इसलिए कहता हूँ बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। ड्रोन, हेलिकॉप्टर एवं स्पेशल प्लान और प्लेन से भी शराब खोजने की नौटंकी हो रही है। लेकिन यहाँ शराबी आसानी से मुख्यमंत्री जी की सभाओं में जश्न मनाते है।”

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को नालंदा जिले में एक जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। लेकिन मुख्यमंत्री के पहुंचने के पहले ही एक व्यक्ति नशे में पहुंच गया और उसने वहां जमकर हंगामा किया। सीएम की सुरक्षा में सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात थे। लेकिन उनको भेदते हुए यह शराबी कार्यक्रम स्थल तक पहुंच गया और इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक भी माना जा रहा है। बिहार में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी है लेकिन सरकार पर लगातार आरोप लगता रहता है कि बिहार में शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है। विपक्ष तो यहां तक कहता है कि अब बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं।

बता दें कि इसके पहले बिहार सरकार ने एक आदेश जारी किया था जिसके तहत प्रशासन ड्रोन से शराब के अड्डों को बर्बाद करेगा। इसके बाद फिर फरवरी में एक नया आदेश जारी हुआ जिसके तहत बिहार सरकार ने हेलीकॉप्टर से सर्वे कराकर अवैध शराब के धंधों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी। बता दें कि इस पूरे अभियान की रिपोर्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं लेते हैं और 5 से 6 घंटे तक रोजाना यह अभियान चलता है। सरकार के सारे प्रयत्नों के बाद भी अगर राज्य में शराब मिल रही है। तो सरकार की नीति पर एक बड़ा सवाल है और यह बिहार के प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल उठाता है।

Related Post

नीतीश को मिल गया BJP के रंग में रंगने का सर्टिफिकेट,पीएम मोदी के बयान पर तेजस्वी का तंज, 

Posted by - फ़रवरी 10, 2022 0
तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी की उस तारीफ पर नीतीश कुमार पर हमला बोला, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार को…

संसदीय विशेषाधिकार की मर्यादा का ध्यान रखें सदस्य–अश्विनी चौबे

Posted by - फ़रवरी 17, 2022 0
पटना,17 फरवरी 2021 बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष एवं स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधन के…

क्या जेडीयू को कुढ़नी सीट लड़ने देगी आरजेडी ? नीतीश के मंत्री बिजेंद्र यादव बोले- बात चल रही है

Posted by - नवम्बर 10, 2022 0
कुढ़नी के राजद विधायक अनिल सहनी की सदस्यता रद्द किए जाने के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है। सहनी पर…

15 साल पुरानी घटना को लेकर प्रशांत का नीतीश पर निशाना, कहा- गांव से नाराजगी के कारण नहीं बनने दे रहे सड़क

Posted by - नवम्बर 5, 2022 0
प्रशांत किशोर ने अपने ‘जन सुराज‘ अभियान के तहत पश्चिमी चंपारण जिले में ग्रामीणों के साथ बातचीत करते हुए नीतीश…

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे चार दिवसीय बिहार यात्रा पर 21 जनवरी को पटना पहुंचेंगे

Posted by - जनवरी 20, 2022 0
पटना, बक्सर और रामगढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे पटना, 20 जनवरी 2022 केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp