पटना/26 मार्च 2022
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रवक्ता ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा बिजली कंपनी द्वारा बिजली दरों में प्रस्तावित 9.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी को अस्वीकार करने के फैसले को जनता की जीत बतायी है। उल्लेखनीय है कि है बिजली कंपनी ने नए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बिजली दर में 9.90 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था जिसे सरकार ने खारिज कर दिया।
बब्लू प्रकाश ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में आम आदमी पार्टी ने जनता के साथ संघर्ष किया जिसका परिणाम है कि राज्य सरकार को बिजली टैरिफ में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं करने का फेसला लेना पड़ा। अब समाप्त हो रहे वित्तीय वर्ष का बिजली टैरिफ ही लागू रहेगा। फिक्स चार्ज में भी किसी तरह का बदलाव नहीं होगा।
उन्होंने बिहार में बिजली दर पर हुई जनसुनवाई के दौरान सोशल ऑडिट टीम के संस्थापक संजीव श्रीवास्तव, जन संघर्ष मोर्चा के साथी प्रदीप मेहता, रामभजन यादव तथा प्रसिद्व चिकित्सक एवं आप (चिकित्सा प्रकोष्ठ) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. पंकज गुप्ता के सकारात्मक प्रयासों की भी सराहना की और उन्हें इस फैसले के लिए बधाई दी।
हाल ही की टिप्पणियाँ