भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी से मुलाकात की. मुकेश सहनी पर हमला बोलते हुए संजय जायसवाल ने उनसे मंत्री पद छोड़ने की सलाह दी.
भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुकेश सहनी पर हमला बोलते हुए नैतिकता का पाठ पढ़ाया है. मुकेश सहनी को उन्होंने इस्तीफा देने की सलाह दे दी. सहनी को एनडीए से बाहर बताते हुए उन्होंने लोभी बताया और सहनी के पद को भाजपा कोटे की सीट बताया. इससे पहले संजय जायसवाल की मुलाकात जीतन राम मांझी से हुई जिससे सियासी चर्चा तेज है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संजय जायसवाल ने VIP प्रमुख मुकेश सहनी के उपर फिर एक बार जमकर हमला बोला है. कहा कि अगर मुकेश सहनी में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. एनडीए के बारे में बोलते हुए कहा कि गठबंधन एकजुट है और मुकेश सहनी इसका हिस्सा नहीं हैं. वो एनडीए से बाहर हो चुके हैं और जब भी उनकी नैतिकता जागेगी वो इस्तीफा दे देंगे.
संजय जायसवाल ने कहा कि बोचहां सीट पर जिस समय नामांकन कराया उसी समय वो एनडीए से बाहर हो चुके थे. वहीं मंत्री पद पर बने रहने को सबके लिए खतरनाक बताया. इससे पहले संजय जायसवाल की मुलाकात शनिवार को हम प्रमुख जीतन राम मांझी से हुई. इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. बता दें कि भाजपा ने हाल में ही वीआईपी पार्टी में बड़ी तोड़ की और मुकेश सहनी के सारे विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया.
हाल ही की टिप्पणियाँ