31 जिलों के 4,87,94,304 बच्चों को दी जाएगी कृमि मुक्ति की दवाः मंगल पांडेय

40 0
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि आगामी 22 अप्रेल 2022 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाई जाएगी। छूटे हुए बच्चों को 26 अप्रेल (मॉप अप दिवस) के दिन दवा खिलाने का निर्णय लिया गया है। 
राज्य के चयनित 31 जिलों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से करीब 4 करोड़ 87 लाख 94 हजार 304 बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा देने की योजना है।
श्री पांडेय ने कहा कि कृमि मुक्ति से बच्चों को पोषण स्तर, हीमोग्लोबिन की कमी के साथ-साथ संपूर्ण शारीरिक व बौद्धिक विकास के दुष्प्रभाव से बचाया जा सकता है। बच्चों में कृमि संक्रमण अस्वच्छता तथा संक्रमित दूषित मिट्टी के संपर्क से होता है। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआई) चंडीगढ़, राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंस (आरएमआरआई) पटना, नेशनल इंस्टीच्यूट आफ एपिडेमियोलॉजी (एनआईइ) चेन्नई, एविडेंस एक्शन एवं राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा कराये गये सर्वे के अनुसार बच्चों में कृमि संक्रमण का दर 2011 में जो 65 प्रतिशत था, वह 2019 में 24 प्रतिशत पर आ गया है। 
श्री पांडेय ने कहा कि भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुसार बच्चों को दवा दी जाएगी। 31 जिलों में सरकारी एवं निजी विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, मदरसा, संस्कृत विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों समेत सभी तकनीकी एवं गैर तकनीकी संस्थानों में बच्चों को दवा दी जानी है। शेष सात जिलों में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को दवा दी जायेगी।

Related Post

मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में अगलगी की घटना में बिहार के चार बच्चों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - फ़रवरी 9, 2023 0
पटना, 09 फरवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में अगलगी की घटना को अत्यंत…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp