भाई वीरेंद्र ने विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि गत चुनाव में जो गड़बड़ी हुई थी, इस बार भी वही गड़बड़ी हुई है. ऐसे में हमने शिकायत की है. आयोज ने आश्वासन दिया है कि कोई गड़बड़ी नहीं होगी.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बाद अब आरजेडी (RJD) ने बिहार विधान परिषद चुनाव में भी अधिकारियों पर उनके साथ बेईमानी करने का आरोप लगाया है. गुरुवार को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद आरजेडी का एक प्रतिनिधि दल पटना स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा और वोटों की गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की. साथ ही इस बाबत स्थानीय चुनाव आयोग अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.
चुनाव आयोग ने दिया आश्वासन
प्रतिनिधि दल का नेतृत्व कर रहे पार्टी विधायक और प्रवक्ता भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने कहा कि सहरसा, बेगूसराय और दरभंगा सीट से पार्टी कार्यकर्ताओं ने हमें ये फीडबैक दी है कि वहां के अधिकारी हमारी पार्टी के विरोध में कार्य कर रहे हैं, जिसकी शिकायत करने हम निर्वाचन आयोग पहुंचे. वहीं, उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने आश्वासन दिया है कि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होगी. मामले पर संज्ञान लिया जाएगा और लोकतांत्रिक तरीके से सभी प्रक्रिया चलेगी.
वहीं, महुआ विधायक मुकेश रौशन (Mukesh Raushan) पर लगे आरोप के संबंध में उन्होंने कहा कि अभी हम इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते हैं. प्रत्याशी पार्टी कार्यालय में लिखित आवेदन देंगे, जिसके बाद जांच होगी. जांच परिणाम के आधार पर कार्रवाई होगी. भाई वीरेंद्र ने विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि गत चुनाव में जो गड़बड़ी हुई थी, इस बार भी वही गड़बड़ी हुई है. ऐसे में हमने शिकायत की है.
आरजेडी ने छह सीटों पर हासिल की जीत
बता दें कि इस बार के चुनाव में आरजेडी ने छह सीटों पर जीत हासिल की है. पार्टी के जिन उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है, उनके नाम इस प्रकार हैं –
1. पटना-कार्तिकेय कुमार (आरजेडी)
2. सिवान- विनोद जायसवाल (आरजेडी)
3. मुंगेर जमुई शेखपुरा- अजय कुमार सिंह (आरजेडी)
4. गया जहानाबाद अरवल- रिंकू यादव (आरजेडी)
5. पश्चिम चंपारण-सौरभ कुमार (आरजेडी)
6. सहरसा मधेपुरा सुपौल- डॉ. अजय कुमार सिंह (आरजेडी)
हाल ही की टिप्पणियाँ