नीतीश कुमार किसी की कृपा पर मुख्यमंत्री नहीं हैं ‘, ललन सिंह की BJP को दो टूक,

83 0

ललन सिंह ने कहा कि जनता सीएम की ओर देखती है. जिधर उनका इशारा होता है, उधर ही वोट गिरता है. बिहार में समाज के नवनिर्माण में उनका अहम योगदान रहा है. 2005 से आज तक वे समाज के लिए काम कर रहे हैं.

पटना: सूबे में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच शनिवार को फिर एक बार जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) के बीच चल रहा खटपट सामने आ गया है. सम्राट अशोक की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने बड़ा बयान दिया है. नेता ने कहा कि प्रदेश के मौजूदा सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) किसी की कृपा पर मुख्यमंत्री नहीं हैं. इस बात को सभी समझ लें. जनता की ताकत के कारण वे सीएम की गद्दी पर बैठे हैं. उन्होंने जनता के लिए जो काम किया है, उसी का नतीजा है कि वो सीएम बने हैं.

जातीय जनगणना का फिर से उठाया मुद्दा 

ललन सिंह ने कहा कि जनता नीतीश कुमार की ओर देखती है. जिधर उनका इशारा होता है, उधर ही वोट गिरता है. बिहार में समाज के नवनिर्माण में उनका अहम योगदान रहा है. 2005 से आज तक वे समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं. संबोधन के दौरान उन्होंने जातीय जनगणना (Caste Based Census) की मांग दोहराते हुए कहा कि जातीय जनगणना समय की मांग है, इसलिए इसको कराने की जरूरत है. जेडीयू मजबूती से इस मांग को उठाते रहेगा. 

जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में जातीय जनगणना कराने को लेकर प्रस्ताव दो-दो बार बिहार विधानमंडल से पारित हो गया है, इसके बावजूद ये नहीं कराया जा रहा तो ये गलत है. जातीय जनगणना सामाजिक हित में है. किस जाति की कितनी आबादी है, इसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए. 

सीएम नीतीश कुमार ने किया काम

सम्राट अशोक की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सम्राट अशोक के धरोहर को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने जो काम किया है, उसको सभी जानते हैं. सम्राट अशोक की ख्याति फैलाने का मुख्यमंत्री न काम किया है. लेकिन आजकल समाज में कुछ विकृत विचारधारा के लोग हैं, जो अशोक के संबंध में अनाप शनाप बोलते हैं. उससे भी दुखद ये है कि उन्हें पुरस्कृत किया जाता है. 

Related Post

लोक जनशक्ति पार्टी के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा, कहा- अवैध संपत्ति के दस्तावेजी सबूत के आधार पर कार्रवाई कर रही सीबीआई

Posted by - मई 22, 2022 0
पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर 2008 में नौकरी के बदले जमीन लिखवाने…

लाशों के ढेर पर राजनीति बंद करे सरकार – विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अप्रैल 5, 2023 0
तमिलनाडु में मजदूरों के मामले में सरकार पदाधिकारियों की रिपोर्ट जारी करें, सासाराम नालंदा में दंगा की हो एन.आई. ए…

सम्राट चौधरी ने कहा, नीतीश अति पिछड़ों का सम्मान बढ़ाने नहीं घटाने का काम कर रहे :

Posted by - नवम्बर 25, 2022 0
नगर निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन रद्द कर, उच्च न्यायालय के सिटिंग जज के नेतृत्व में बने आयोग : सम्राट चौधरी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp