विकास के साथ बदलाव की राजनीति करते हैं नीतीश कुमार, जनता के बीच लगातार संवाद से बदल रही स्थिति : प्रो. रणबीर नंदन

72 0

पटना| जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने कहा है कि नीतीश कुमार बदलाव की राजनीति में विश्वास करते हैं। उन्होंने लगातार जनता के बीच पहुंचकर उनके लिए काम किया है। जनता के बीच हमेशा मौजूद रहने से उनकी छवि एक लोकप्रिय जननेता के तौर है। विधान परिषद का परिणाम इसका परिचायक है। उन्होंने कहा कि पार्टी और एनडीए ने एक बार फिर साबित किया है कि जनता की पहली पसंद वही हैं। उन्होंने कहा कि हम तमाम जीत दर्ज करने वाले विधान पार्षद को बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे अपने क्षेत्र को प्रगति के पथ पर ले जाने में कामयाब होंगे।

प्रो. नंदन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने अपने कार्यों से एक मील का पत्थर का गाड़ दिया है। वे लगातार लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री स्वयं कहते हैं कि हमें लोगों की समस्याओं को जानने के लिए लोगों के बीच जाना जरूरी होगा। उनकी समस्याओं को जान-समझकर ही उसका समाधान कर सकते हैं। माननीय मुख्यमंत्री के ये कदम हम जैसे उन हजारों-लाखों कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा देती है। यह हमें बताती है कि जनता की समस्याओं को जानने के लिए हमें उनके बीच जाना ही होगा। वे पार्टी के तमाम कार्यकर्ता को अपने इस कदम के जरिए सीख देने की कोशिश कर रहे हैं। हम सब उनके संकेतों को समझते हैं और आने वाले समय में जदयू कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करेंगे।

प्रो. नंदन ने कहा कि आम लोगों के हर प्रकार की परेशानी को दूर करने का प्रयास मुख्यमंत्री के स्तर पर हो रहा है। कोरोना काल में किए गए उनके उपायों ने हमें इस महामारी की विभीषिका से बचाया। अब वे जल जीवन हरियाली योजना को जमीनी स्तर पर कार्यान्वित करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि वर्ष 2022 के अंत तक प्रदेश में वृक्षारोपण के लक्ष्य को 17 फीसदी के स्तर तक ले जाया जाए। इसके लिए तटबंधों, सड़क के किनारे और कृषि अनुपयोगी जमीन पर विशेष रूप से वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में पारिस्थितिकीय संतुलन को स्थापित करते हुए क्लाइमेट चेंज के नकारात्मक प्रभाव को कम करने का प्रयास कर रही है।

प्रो. नंदन ने कहा कि पर्यावरण जैसे मुद्दे पर मुख्यमंत्री का ध्यान उनकी जनता के प्रति संवेदनशीलता को दिखाता है। सरकार ने गर्मी के मौसम में आगलगी जैसी घटनाओं से निपटने पर भी पूरा जोर दे रही है। इसके लिए बिहटा में राज्य के पहले अग्निशमन प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण का निर्णय लिया गया है। यहां पर अगलगी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। सरकार सड़कों का जाल बिछाने और इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट के साथ-साथ उन तमाम विषयों पर काम कर रही है, जिससे जनता का सीधा सरोकार है। यह प्रदेश में विकास के साथ-साथ बदलाव को लाने में कामयाब होगी।

Related Post

लालू ने जलाई लालटेन में ज्योति, ऊंचाई 11 वजन 6 टन… 4 साल बाद पहुंचे लालू पार्टी दफ्तर.

Posted by - नवम्बर 24, 2021 0
पटना के आरजेडी ऑफिस में ‘लालटेन ज्योति’ जलने लगी। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पार्टी ऑफिस में छह टन…

किरण भाई पटेल मामले में तेजस्वी का BJP पर हमला, कहा- जितनी जांच एजेंसियां, उन्हें विपक्ष के पीछे छोड़ दिया गया

Posted by - मार्च 18, 2023 0
पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गिरफ्तार किरण भाई पटेल को लेकर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने…

राष्ट्रीय खेल दिवस के पूर्व संध्या पर खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन,भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने किया बिहार के खिलाड़ियों को प्रोत्साहितः विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अगस्त 28, 2022 0
पटना : भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय के अटल सभागार में…

मुख्यमंत्री ने ‘समाधान यात्रा के क्रम में बांका जिले की समीक्षात्मक बैठक की

Posted by - फ़रवरी 6, 2023 0
पटना, 06 फरवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के क्रम में बांका जिले में विभिन्न विभागों…

आज लोजपा का दामन थामेंगे आकाश यादव, तेजप्रताप यादव को मिला बड़ा झटका.

Posted by - अगस्त 27, 2021 0
पटना : इस वक़्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि छात्र आरजेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव लोजपा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp