पटना, 11 अप्रैल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन से मिल रहा है हर घर को नल से शुद्ध जल। मिशन के क्रियान्वयन हेतु वर्ष 2021-22 में 40,009 करोड़ रुपये जारी किए गए।
2022-23 के लिए मिशन का बजट बढ़ाकर 60,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है। 15 अगस्त , 2019 को योजना लागू होने के बाद से 6 करोड़ से अधिक घरों में पेयजल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। देश के 106 जिलों और 1.45 लाख गांवों में हर घर नल से हो रही है शुद्ध पेयजल की आपूर्ति। मा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार जल जीवन मिशन के तहत हर ग्रामीण घर में नल से शुद्ध जल पहुंचाने का अभियान चला रही है। देश भर में अब तक 9.39 करोड़ ग्रामीण घरों में पेयजल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
श्री अरविन्द ने कहा है वही आज जल जीवन मिशन से बन रहा है गरीबों का जीवन आसान। जल की गुणवत्ता जांचने के लिए देश में 9.69 लाख ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, इसके साथ ही मिशन के अंतर्गत गांवों में 7 लाख से अधिक कुशल और अकुशल श्रमिकों को रोजगार के अवसर मिले हैं।
हाल ही की टिप्पणियाँ