राज्य के होम्योपैथ कॉलेज का होगा कायाकल्पः मंगल पांडेय

67 0

स्वास्थ्य मंत्री के प्रयास से आयुष पद्धति के बहुरे दिनः सम्राट चौधरी

डॉ वीरेंद्र शर्मा मेमोरियल साइंटिफिक सेमिनार में डॉक्टर्स हुए सम्मानित

पटना। राज्य आयुष मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित डॉ वीरेंद्र शर्मा मेमोरियल साइंटिफिक सेमिनार में स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित होम्योपैथ कॉलेज को बेहतर कर नया स्वरूप दिया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने इस कॉलेज के विकास के लिए कैबिनेट में 200 करोड़ से अधिक की स्वीकृति दी है। आनेवाले समय में यह जल्द ही नये स्वरूप में दिखेगा। मकसद होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति को विकसित कर आम लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है। हमारे समाज में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति का विश्वास इस पद्धति के प्रति इसलिए अधिक है कि उन्हें कम पैसों में चिकित्सकीय लाभ मिल जाता है। इसलिए इस पद्धति के विकास के प्रति सरकार और स्वास्थ्य विभाग संवेदनशील है।

श्री पांडेय ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अलग से आयुष मंत्रालय का गठन कर इस चिकित्सा पद्धति को आगे बढ़ाने का काम किया है। बिहार में भी स्वास्थ्य विभाग ने 2018 में आयुष मिशन का गठन किया और उसके बाद से आयुष चिकित्सा को और सुदृढ़ किया जा रहा है। आयुष पद्धति को आगे बढ़ाने के लिए बिहार सरकार तेजी से कार्य कर रही है। राज्य में आयुष चिकित्सकों की कमी को दूर किया जा रहा है। अगले कुछ महीनों में 3,270 आयुष चिकित्सकों की बहाली की प्रक्रिया पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। आयुष चिकित्सकों के विकास के लिए विभाग सतत प्रयास जारी है। आप सभी मिलकर आयुष पद्धति के विकास के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में भी आपने उल्लेखनीय कार्य किया। इसका परिणाम हुआ कि कोरोना को भगाने में हम सफल हो सके।

श्री पांडेय ने आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से राज्य में होम्योपैथ की व्यवस्थाओं को बेहतर किया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री श्री सम्राट चौधरी ने भी केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय की प्रशंसा की। कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री के सहयोग से आयुष चिकित्सा पद्धति में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। आयुष चिकित्सकों की मांग पर उन्होंने कहा कि जिला परिषद में स्वीकृत पदों की जानकारी प्राप्त कर नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर हरसंभव प्रयास किया जायेगा। मौके पर कई होम्योपैथ डॉक्टरों को उनके योगदान के लिए मंत्री द्वय द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सेमिनार को एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र नाथ मौर्य, डॉ अरूण सिंह, डॉ आरपी सिंह, डॉ धनंजय शर्मा एवं अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।

Related Post

कानों की उचित देखभाल के लिए विश्व श्रवण दिवस पर किया जाएगा जागरूकः मंगल पांडेय

Posted by - मार्च 2, 2022 0
आज राज्य के 12 जिलों में चलेगा जागरूकता कार्यक्रम पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि बहरापन को…

आयुष चिकित्सा के विकास को राज्य सरकार प्रतिबद्धः मंगल पांडेय

Posted by - अक्टूबर 20, 2021 0
दरभंगा, भागलपुर और बक्सर आयुर्वेदिक कालेज फिर से होंगे शुरू पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि आयुष…

सूबे के तीन और जिला अस्पतालों में शुरू की गई उच्चस्तरीय इमरजेंसी सेवाः मंगल पांडेय

Posted by - अप्रैल 11, 2022 0
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक कार्यप्रणाली के अनुसार मिलेगी इमरजेंसी सेवाएं पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने सोमवार को…

पटना के IGIC में शुरू होगी कैथलैब व कार्डियक सीटी स्कैन की सुविधा, इन मरीजों का इलाज होगा आसान

Posted by - मार्च 27, 2022 0
पटना. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आइजीआइसी) में अप्रैल से हृदय रोगियों…

एलएनजेपी अस्पताल होगा विस्तारित, बढ़ेगी 400 बेड की क्षमताः मंगल पांडेय

Posted by - मार्च 3, 2022 0
ट्रॉमा सेंटर में स्वास्थ्य मंत्री ने किया अत्याधुनिक प्रयोगशाला का उद्घाटन पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp