पटना, 07 अप्रैल 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए। दावत-ए-इफ्तार की मेजबानी उद्योग मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन, भाजपा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी एवं विधायक श्री अरूण कुमार सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से की गयी थी ।
मुख्यमंत्री को गुलदस्ता टोपी एवं साफा भेंटकर अभिनंदन किया गया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई, जिसमें दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहने की दुआ मॉगी।
इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह, शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, उद्योग मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, गन्ना उद्योग सह विधि मंत्री श्री प्रमोद कुमार, पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार, भाजपा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद श्री संजय जायसवाल, सांसद श्री रविशंकर प्रसाद, सांसद श्री रामकृपाल यादव, सांसद श्री विवेक ठाकुर, विधायक श्री अरूण कुमार सिन्हा, मेयर पटना नगर निगम श्रीमती सीता साहू, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद इर्शादुल्लाह, डॉ० अब्दुल हई सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे।
हाल ही की टिप्पणियाँ