PM मोदी का 21 अप्रैल को लाल किले से राष्ट्र के नाम संबोधन, टूटेंगी कई परंपरा

68 0

प्रधानमंत्री मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने एक साल में दूसरी बार लाल किले से संबोधन दिया है.

हर साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री राष्ट्र को लाल किले से संबोधित करते हैं. ऐसी परंपरा रही है कि राष्ट्र के संबोधन के लिए लाल किले पर प्रधानमंत्री सिर्फ एक बार ही पहुंचते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह परंपरा तोड़ते नजर आ रहे हैं. वह एक साल के भीतर दूसरी बार देश को गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर संबोधित करने वाले हैं.

नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद कई परंपराएं तोड़ी हैं और नई पहल की शुरुआत की है. पीएम मोदी का यह संबोधन भी उसी दिशा में आगे बढ़ने वाला कदम माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनसे पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया था.

कब लाल किले से देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी एक विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे. इस मौके पर 400 सिख संगीतकार शबद कीर्तन करेंगे.

क्या है प्रधानमंत्री संग्रहालय की खासियत जिसका PM मोदी ने किया उद्घाटन?

इस कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से किया जाएगा. मंत्रालय ने कहा कि इस कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और देश व दुनिया की कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी.

कौन-कौन होगा शामिल?

संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. अमृतसर के हरमिंदर साहिब, पटना साहिब और देश भर के प्रमुख गुरुद्वारों की हस्तियों को आमंत्रित किया है. समारोह के पहले दिन 20 अप्रैल को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसमें शामिल होंगे और लाल किले में मल्टीमीडिया शो द लाइफ एंड सैक्रिफाइस ऑफ श्री गुरु तेग बहादुर  का भी उद्घाटन करेंगे.

Related Post

25 फरवरी से होगा बिहार विधानमंडल का सत्र शुरू, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला

Posted by - फ़रवरी 1, 2022 0
सत्र की शुरुआत राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण से होगी. इस दौरान विधानसभा और विधान परिषद के सभी सदस्य एक…

बिहार में BJP के कार्यक्रम में चली गोलियां तो हाजीपुर की डेयरी फैक्ट्री में बड़ा हादसा

Posted by - जून 25, 2023 0
बिहार के मधेपुरा जिले के मुरलीगंज गोल बाजार स्थित भगत धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की ओर से मोदी सरकार…

राज्य के 06 जिलों में वज्रपात से 09 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - जुलाई 14, 2023 0
मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अविलंब अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश पटना, 14 जुलाई 2023…

अगर नीतीश NDA में आएंगे तो हम उनका करेंगे स्वागत”…पशुपति पारस बोले- सही समय का कीजिए इंतजार

Posted by - सितम्बर 27, 2023 0
केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने मंगलवार ( 26 सितंबर)…

समय से पहले हो सकते हैं लोकसभा चुनाव”, नीतीश के इस बयान पर BJP नेता गिरिराज सिंह ने दिया जवाब

Posted by - जून 15, 2023 0
बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले गिरिराज ने कहा, “यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि नीतीश कुमार…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp