विवादों के बीच JDU की इफ्तार पार्टी में पहुंचे तेज-तेजस्वी, सीएम नीतीश से भी की बात

51 0

जेडीयू की इफ्तार पार्टी में शिरकत करने के लिए तेज प्रताप यादव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक साथ पहुंचे हैं। तेज-तेजस्वी को देखकर तो यही लग रहा था कि पार्टी और परिवार के अंदर सब ठीक है।

पटना : जेडीयू की इफ्तार पार्टी में शिरकत करने तेज प्रताप और तेजस्वी यादव एक साथ पहुंचे। विवादों के बीच दोनों भाई एक ही गाड़ी से हज भवन पहुंचे। गाड़ी से एक साथ उतरे फिर हज भवन के अंदर एक साथ ही गए। दोनों को देखकर तो यही लग रहा था कि पार्टी और परिवार में सब ठीक है। बता दें कि तेज प्रताप दो-तीन दिनों से राबड़ी आवास में ही रह रहे हैं।

बता दें कि तेज प्रताप यादव मंगलवार की शाम अपनी मां राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और वहीं रात बिताई और घोषणा की कि वह अब राज्य सरकार द्वारा आवंटित बंगले में नहीं रहेंगे। तेजप्रताप लंबे समय से अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों से अलग विधायक के तौर पर आवंटित अपने सरकारी बंगले में रह रहे थे।

उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट में कहा था कि वह अपना इस्तीफा जल्द ही अपने पिता राजद प्रमुख लालू प्रसाद को सौंप देंगे। हालांकि, उनके मां के आवास में फिर से लौट आने को यानी इस ‘पुनर्मिलन’ को परिवार के लिए खुशी से ज्यादा ‘आशंकाओं’ भरा माना जा रहा है। आरजेडी जिसे वर्तमान में लालू के राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले उनके छोटे पुत्र तेजस्वी यादव नियंत्रित करते रहे हैं, हाल के दिनों में तेज प्रताप के खिलाफ पार्टी की युवा इकाई के एक पदाधिकारी के गंभीर आरोपों से उत्पन्न विवाद से परेशान हैं।

आरजेडी विधायक तेजप्रताप जो कि वर्तमान में समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, के करीबी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने शायद अपनी मां के 10 सर्कुलर रोड बंगले में रहने का फैसला पार्टी में विरोधियों द्वारा रामराज के माध्यम उनके खिलाफ रची गई ‘साजिश’ के मद्देनजर लिया होगा। लालू के राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले उनके छोटे पुत्र और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी की पार्टी पर दबदबे से कथित कुंठित रह रहे उनके बड़े भाई और तेजप्रताप पर लगाए गए आरोप के बारे में जब पत्रकारों द्वारा पूछा गया तो उन्होंने बुदबुदाते हुए केवल इतना कहा था कि मामले की जांच की जाएगी।

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जिनसे भी तेजप्रताप लंबे समय से नाराज चल रहे हैं, एकमात्र आरजेडी नेता हैं, जिन्होंने रामराज के आरोपों की जानकारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा था कि रामराज ने मुझे फोन किया था और अपनी आपबीती सुनाई थी। मैंने उनकी शिकायतों का संज्ञान लिया है। लेकिन दुर्भाग्य से तेजप्रताप के खिलाफ कोई कार्रवाई करना मेरे हाथ में नहीं है। वह एक विधायक हैं और केवल राज्य इकाई के नेता नहीं हैं।

Related Post

हाजीपुर की जनता ने हमारे परिवार को दिया विश्व स्तर पर सम्मान- पशुपति पारस

Posted by - नवम्बर 28, 2023 0
बिहार सरकार जमीन दे तो हाजीपुर में बनेगा केंद्रीय स्तर का विश्वविद्यालय- पशुपति पारसलोक जनशक्ति पार्टी का 24 वं स्थापना…

लालू के करीबियों के घर से ED को 53 लाख कैश, 2 किलो सोना मिला… तेजस्वी को भी CBI का समन

Posted by - मार्च 11, 2023 0
‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले के मामले में केस में प्रवर्तन निदेशालय पिछले दो दिन से लगातार लालू यादव के…

राज्यसभा उपचुनाव के लिए जदयू प्रत्याशी श्री अनिल हेगड़े के नामांकन में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Posted by - मई 19, 2022 0
पटना, 19 मई, 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा सचिव के कार्यालय में राज्यसभा उपचुनाव के लिए जदयू…

भाईचारा यात्रा को लेकर AIMIM का नीतीश पर हमला- अल्पसंख्यक भाइयों को डराने के लिए निकाली गई यह यात्रा

Posted by - अगस्त 4, 2023 0
अख्तरुल इमान ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत कराने वाले नीतीश कुमार हैं। आज भी मुख्यमंत्री…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp