नीतीश लगता है बिहार की राजनीति में इफ्तार पार्टी कोई बड़ा बदलाव लाने जा रही हैं। कभी एक-दूसरे पर जमकर हमला करने वाले नेता अब इफ्तार पार्टी के बहाने एक दूसरे के गले लग रहे हैं।
पहले लालू प्रसाद यादव की इफ्तार पार्टी में सीएम नीतिश कुमार पहुंचे तो अब राजधानी पटना स्थित हज भवन में गुरुवार को नीतिश कुमार की पार्टी जेडीयू द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी खुशी-खुशी एंजॉय किया।
इफ्तार पार्टी के नाम पर नेताओं के इस मिलन से सियासी गलियारों में कई तहर की अटकलें लगाई जा रही हैं।
ऐसे में सभी कयासों को दरकिनार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ये गैर राजनीतिक कार्यक्रम है। इसे राजनीति से जोड़कर देखने की कोई जरूरत नहीं है। हमें निमंत्रण दिया गया है इसलिए हम आए हैं।
पटना में जनता दल(यूनाइटेड) द्वारा आयोजित इफ्तार की दावत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। राजद नेता तेजस्वी यादव भी इस मौके पर मौजूद रहें।
इफ्तार पार्टी में शामिल होने सीएम नीतिश कुमार पहुंचे थे लालू यादव के घर
बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बीते शुक्रवार को राज्य के प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी के आवास पर आयोजित हुई इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे।
बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने अपने घर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। जिसके बाद सीएम नीतिश कुमार के वहां पहुंचने से सियासी हलचलें बढ़ गई थी।
हाल ही की टिप्पणियाँ