AAP ने पटना में केजरीवाल की प्रशंसा और नीतीश का उपहास करने वाले पोस्टर से खुद को किया अलग

32 0

बिहार में विपक्षी दलों की बैठक के एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को यहां लगाए गए उस पोस्टर को विपक्षी एकता के खिलाफ घृणित साजिश करार दिया है, जिसमें अरविंद केजरीवाल को “भावी प्रधानमंत्री” और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “नरेंद्र मोदी.

पटनाः बिहार में विपक्षी दलों की बैठक के एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को यहां लगाए गए उस पोस्टर को विपक्षी एकता के खिलाफ घृणित साजिश करार दिया है, जिसमें अरविंद केजरीवाल को “भावी प्रधानमंत्री” और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “नरेंद्र मोदी का विश्वासपात्र” बताया गया है। यह पोस्टर शहर के एक प्रमुख चौराहे पर लगाया गया है, जिस पर विकास कुमार ज्योति नामक व्यक्ति का हस्ताक्षर है।

आप ने दावा किया है कि विकास कुमार ज्योति आप से जुड़ा व्यक्ति नहीं है। पोस्टर में केजरीवाल को “भावी प्रधानमंत्री” बताने के अलावा कहा गया है कि नीतीश कुमार “नरेंद्र मोदी के खासमखास” हैं और उन पर लोगों को “न तो विश्वास था और न ही उनसे आशा है।” उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने ही शुक्रवार को यहां विपक्षों दलों की बैठक बुलाई है। आप की बिहार इकाई के प्रवक्ता बब्लू कुमार ने कहा, ”यह विपक्षी एकता के खिलाफ एक घृणित साजिश है। हमारे नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान के साथ बैठक में हिस्सा लेने के लिए पटना आ रहे हैं।”

आप प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जिस व्यक्ति ने पोस्टर लगाया है, उसे हम नहीं जानते और वह कभी भी हमारी पार्टी का प्राथमिक सदस्य नहीं रहा है।” आप की बिहार इकाई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसके सह-प्रभारी अभिनव राय ने भी एक बयान जारी किया, जिसमें आरोप लगाया गया, “भाजपा एकजुट विपक्ष से डर गई है, इसलिए वह अफवाह और झूठ फैलाने के लिए भ्रामक पोस्टर लगवा रही है। सभी सतर्क रहें और 2024 में तानाशाही भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए खुद को समर्पित करें।”

Related Post

अग्निपथ’ की आग में ‘जल रहा’ बिहार! बीजेपी का JDU पर निशाना, प्रशासन की भूमिका पर उठाए सवाल

Posted by - जून 18, 2022 0
बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस किया. बिहार में बीजेपी कार्यालयों पर हो रहे हमले पर उन्‍होंने…

RJD की कमान तेजस्वी यादव को सौंपे लालू प्रसाद, नेता शिवानंद तिवारी ने उठाई मांग

Posted by - मई 24, 2022 0
शिवानंद तिवारी ने कहा कि 2020 के चुनाव के बाद तेजस्वी के नेतृत्व आरजेडी विधानसभा में न सिर्फ सबसे बड़े…

जदयू द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ़्तार में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Posted by - अप्रैल 8, 2023 0
 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज हज भवन में जदयू द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुये। मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं…

भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता देवदत्त पाठक के निधन पर केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - मार्च 13, 2022 0
पटना,13 मार्च 2022 केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp