BAN vs AFG: रनों का लगेगा अंबार या गेंदबाज मचाएंगे तहलका, जानें बांग्लादेश-अफगानिस्तान की पिच के साथ वेदर रिपोर्ट

101 0

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच शनिवार यानी 7 अक्टूबर को खेला जाएगा।

धर्मशाला: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा। मैच का आयजोन 7 अक्टूबर शनिवार को होगा। दोनों ही टीमों का वर्ल्ड कप में यह पहला मैच होगा। ऐसे में बांग्लादेश और अफगानिस्तान दोनों ही देश वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेंगे। तो आइये जानते हैं कि इस रोचक मैच में पिच और मौसम का क्या मिजाज रहने वाला है।

पिच रिपोर्ट

धर्मशाला में शनिवार को मौसम साफ रहने वाला है। बारिश के कोई आसार नहीं है। अधिकतम तापमान 7 अक्टूबर को धर्मशाला में 30 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा, जबति न्यूनतम तापमान 22 डिग्र सेल्सियस होगा। वेदर डॉट कॉम के मुताबिक बारिश की संभावना सिर्फ 10 प्रतिशत है। 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। वहीं ह्यूमिडिटी 56 प्रतिशतधर्मशाला स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। साथ-साथ तेज गेंदबाजों को भी यहां मदद मिलती है। टीमें इस मैदान पर चेज करना पसंद करती हैं। हालांकि अब तक धर्मशाला में सिर्फ 4 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम 1 और दूसरी बैटिंग करने वाली टीम 3 मुकाबलेजीती है। जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकती है। पहली पारी का औसत स्कोर धर्मशाला में 215 तो दूसरी पारी का 202 है। पिछले 3 वनडे मैच इस मैदान पर लो स्कोरिंग रहे हैं। यहां पर स्पिनर्स को पिच से खास मदद नहीं मिलती है।

धर्मशाला में शनिवार को मौसम साफ रहने वाला है। बारिश के कोई आसार नहीं है। अधिकतम तापमान 7 अक्टूबर को धर्मशाला में 30 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा, जबति न्यूनतम तापमान 22 डिग्र सेल्सियस होगा। वेदर डॉट कॉम के मुताबिक बारिश की संभावना सिर्फ 10 प्रतिशत है। 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। वहीं ह्यूमिडिटी 56 प्रतिशत तक हो सकती है।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तास्किन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब।

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक।

Related Post

ईडन गार्डन में विराट का विराट रूप देखने को मिला,साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराकर गरजे रोहित

Posted by - नवम्बर 5, 2023 0
भारतीय टीम ने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर साउथ अफ्रीका को वनडे विश्व कप के मुकाबले में 243…

टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने कंगारू टीम के मंसूबे को किया नाकाम

Posted by - जुलाई 2, 2021 0
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में इंडिया टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैच को ड्रॉ…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp