BJP ने तीन सांसदों को हैट्रिक लगाने से रोका, 2 पूर्व विधायक को दिया मौका

78 0

पटनाः बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रमुख घटक भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में तीन सांसदों को चुनावी पिच पर हैट्रिक लगाने से रोक दिया है। वहीं, दो पूर्व विधायक और एक उप विजेता को लड़ने मौका दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजग के प्रमुख घटक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने सभी 17 उम्मीदवार की सूची जारी कर दी है। 

भाजपा ने 4 सांसदों को किया बेटिकट 
सूची के अनुसार, भाजपा ने इस बार के चुनाव में बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, मुजफ्फरपुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय जय नारायण प्रसाद निषाद के पुत्र अजय निषाद, सासाराम (सु) से छेदी पासवान और शिवहर से रमा देवी को बेटिकट कर दिया है। इनमें अश्वनी कुमार चौबे, अजय निषाद, छेदी पासवान के चुनावी पिच पर हैट्रिक लगाने की मंशा अधूरी हो गई है। अश्विनी चौबे ने लगातार दो बार वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में बक्सर संसदीय सीट पर भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुए हैं। इस बार बक्सर से भाजपा का टिकट नहीं मिलने पर अश्विनी चौबे की हैट्रिक लगाने की मंशा अधूरी रह गई। इस सीट पर भाजपा ने नए प्रत्याशी गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी को मौका दिया है। 

अजय निषाद का हैट्रिक लगाने सपना अधूरा 
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय जय नारायण प्रसाद निषाद के पुत्र अजय निषाद मुजफ्फरपुर संसदीय सीट से वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में लगातार दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के उम्मीदवार राजभूषण निषाद को पराजित किया था। राज भूषण निषाद हाल ही में वीआईपी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। मुजफ्फरपुर से राज भूषण निषाद के भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अजय निषाद का इस सीट से हैट्रिक लगाने सपना अधूरा हो गया है।

छेदी पासवान भी हैट्रिक लगाने से चूके 
छेदी पासवान ने चार बार सासराम संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व किया है। वर्ष 1989 और वर्ष 1991 में छेदी पासवान सासाराम सीट पर जनता दल के टिकट पर निर्वाचित हुए। छेदी पासवान ने वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में भी भाजपा के टिकट पर सासाराम सीट से जीत हासिल की। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर छेदी पासवान भी हैट्रिक लगाने से चूक गए। छेदी पासवान की जगह भाजपा ने भोजपुर के अगियांव (सु) से पूर्व विधायक शिवेश राम को चुनावी रणभूमि में उतारा है। शिवेश राम पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पूर्व सांसद दिवंगत मुनि लाल के पुत्र हैं। मुनि लाल ने सासाराम सीट पर वर्ष 1996 में पहली बार भाजपा का ‘कमल’ खिलाया था। इसके बाद मुनि लाल वर्ष 1998 और वर्ष 1999 में भी भाजपा के टिकट पर सासाराम सीट पर विजयी बनें। मिथिलेश तिवारी और शिवेश राम पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

Related Post

भाजपा की राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता का कांग्रेस पर हमला, टूट जाएगा कांग्रेस का अहंकार

Posted by - अप्रैल 5, 2024 0
राजद, कांग्रेस का व्यवहार महिला विरोधी : धर्मशीला गुप्ता महिलाओं के उन्नति के बिना देश की तकदीर, तस्वीर नहीं बदल…

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को पहुंचेंगे बिहार, पटना की सड़कें होडिंग, बैनर वे झंडों से पटी

Posted by - जनवरी 17, 2024 0
एमपी के सीएम के बिहार दौरे को लेकर समाज के लोगों में उत्साह, कई जगह स्वागत के लिए बने तोरण…

केके पाठक पर बवाल! राजद ने किया शिक्षा मंत्री का समर्थन तो मुख्य सचिव के बचाव में उतरे श्रवण कुमार

Posted by - जुलाई 5, 2023 0
बिहार का शिक्षा विभाग हमेशा सुर्खियों में रहता है। इस बार शिक्षा विभाग सुर्खियों में है क्योंकि शिक्षा विभाग के…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को क्लाइमेट एक्शन कॉन्क्लेव का करेंगे उद्घाटनमुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को क्लाइमेट एक्शन कॉन्क्लेव का करेंगे उद्घाटन

Posted by - मार्च 3, 2024 0
पटना, 3 मार्च 2024 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पटना में बिहार क्लाइमेट एक्शन कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे, जहां…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp