BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी की एंबुलेंस पर फिर उठे सवाल, मरीज की बजाए लाई जा रही थी शराब.

59 0

राजीव प्रताप रूडी बिहार की सारण सीट से बीजेपी के सांसद हैं. कोरोना काल में इन एंबुलेंसों से बालू ढोए जाने को लेकर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उठाए थे सवाल. इस बार मामला एंबुलेंस से शराब की तस्करी का सामने आया है.

छपरा. बिहार के सारण (छपरा) से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी एक बार फिर से एंबुलेंस के कारण सुर्खियों में हैं. दरअसल सांसद रूडी के फंड से चलाए जा रहे एंबुलेंस से इस बार शराब बरामद हुई है, वह भी देशी. छपरा की भगवान बाजार पुलिस ने 280 लीटर देशी शराब के साथ एंबुलेंस को जब्त किया है. जब्त एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया कि एक मुखिया द्वारा यह एंबुलेंस संचालित किया जा रहा है. पुलिस शराब की तस्करी में मुखिया की भूमिका की जांच कर रही है.

भगवान बाजार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक एम्बुलेंस को थाना क्षेत्र के श्यामचक इलाके में पकड़ा और उसकी तलाशी ली. इसमें एंबुलेंस में चादर के नीचे 6 बोरा देशी शराब बरामद हुई. चालक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया और एम्बुलेंस को थाना लेकर पुलिस चली आई. ड्राइवर से पूछताछ करने के बाद डोरीगंज थाना क्षेत्र के कोटवा रामपट्टी पंचायत के मुखिया जयप्रकाश सिंह सहित दो नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध मद्य निषेध की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है. भगवान बाजार थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है सभी संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की जा रही है. इसी क्रम में एंबुलेंस से देशी शराब बरामद हुई है.

पहले बालू, अब शराब, पप्पू यादव ने उठाया था सवल

हाल के दिनों में ये कोई पहला मामला नहीं है जब सांसद राजीव प्रताप रूडी के दिए गए एंबुलेंस को लेकर विवाद हुआ हो. इससे पहले कोरोना काल में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इन एंबुलेंसों को लेकर सवाल खड़े किए थे. सोशल मीडिया में कई ऐसे वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें एंबुलेंस से बालू ढोने का वीडियो वायरल हुआ था. इसे लेकर विपक्ष ने इस योजना पर सवाल खड़े किए थे. तब सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इसे काफी लाभकारी योजना बताया था और कहा था कि इस योजना का लाभ पंचायतों के जरिए उन लोगों तक पहुंच रहा है जिन्हें जरूरत है.

शराब बरामद होने के बाद सांसद बोले- कानूनी कार्रवाई हो

मामला सामने आने के बाद सांसद राजीव प्रताप रूडी खुद ही मीडिया के सामने आए. सांसद ने बताया कि यह एंबुलेंस 40 स्थानों पर चलाई जा रही है, जिसमें कोटवा पार्टी रामपुर भी शामिल है. उन्होंने इस एंबुलेंस को चलाने के लिए बनाई गई संचालन समिति के तमाम सदस्यों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा है कि ऐसे सभी मामलों में पुलिस को कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमने ये गाड़ी गरीब जनता की सेवा करने के लिए दी है न कि शराब की तस्करी करने के लिए.

Related Post

मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने 13,585 करोड़ रूपये की लागत की 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

Posted by - जून 7, 2022 0
पटना, 07 जून 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार तथा केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने…

पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी एवं हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ़्तार में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Posted by - अप्रैल 16, 2023 0
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज 12 स्ट्रैंड रोड, पटना में पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी एवं हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा…

राज्यसभा उपचुनाव के लिए जदयू प्रत्याशी श्री अनिल हेगड़े के नामांकन में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Posted by - मई 19, 2022 0
पटना, 19 मई, 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा सचिव के कार्यालय में राज्यसभा उपचुनाव के लिए जदयू…

बिहार की सभी चालीस लोकसभा सीट पर एनडीए उम्मीदवारों का मजबूती से प्रचार करेंगे रालोजपा कार्यकर्ता- पशुपति कुमार पारस

Posted by - अप्रैल 6, 2024 0
प्रकाशनार्थ/प्रसारणार्थदिनांक – 06 अप्रैल 2024 लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष के साथ बिहार में घुमकर करूगाँ संगठन का विस्तार-…

एन0डी0ए0 प्रत्याशी श्रीमती रोजिना नाजिश के नामांकन में शामिल हुए मुख्यमंत्री ।

Posted by - सितम्बर 22, 2021 0
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए एन0डी0ए0 प्रत्याशी श्रीमती रोजिना नाजिश के नामांकन में शामिल हुए।…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp