BJP एक बड़ी हीरो बन गई है, उन्हें शून्य पर लाना होगा” CM नीतीश से मुलाकात के बाद बोलीं ममता

45 0

ममता बनर्जी ने जनता दल (यूनाइटेड ) नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के साथ आज यहां बैठक के बाद संवाददाताओं से यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा एक बड़ी हीरो बन गई है।

कोलकाता/पटनाः  तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि विपक्षी दल आगामी आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीरो पर लाने के लिए मिलकर काम करेंगे।

हम सभी मिलकर काम करेंगे‘‘
ममता बनर्जी ने जनता दल (यूनाइटेड ) नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के साथ आज यहां बैठक के बाद संवाददाताओं से यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा एक बड़ी हीरो बन गई है। हमें उन्हें शून्य पर लाना होगा। हम सब एक साथ हैं।” उन्होंने भाजपा पर झूठ और गुंडागर्दी जैसी आपराधिक गतिविधियों का सहारा लेने का आरोप लगाया और कहा, ‘‘हम सभी सामूहिक रूप से मिलकर काम करेंगे। यदि विचार, द्दष्टि और मिशन स्पष्ट हैं, तो कोई समस्या नहीं होगी।”

आने वाले चुनावों से पहले करेंगे सभी तैयारीः नीतीश 
इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि तीनों नेताओं के बीच बहुत सकारात्मक चर्चा हुई और वे आने वाले चुनावों से पहले सभी तैयारियां करेंगे। उन्होंने जोर दिया कि केंद्र की मौजूदा सरकार के पास अपने प्रचार के अलावा कुछ नहीं है और देश के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है। गौरतलब है कि नीतीश आगामी आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ अधिक से अधिक विपक्षी दलों को राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट करने की अपनी योजना को आगे बढ़ाते हुए आज यहां ममता बनर्जी से मुलाकात करने यहां पहुंचे। वह अपने मिशन-2024 के तहत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई शीर्ष विपक्षी नेताओं से पहले ही मिल चुके हैं। इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने भी बनर्जी से मुलाकात का देश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की है।

Related Post

खेल के क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा, लेकिन बिहार में आधारभूत संरचना तक नहीं : श्रेयसी सिंह

Posted by - जनवरी 8, 2024 0
बिहार भाजयुमो स्वामी विवेकानंद जयंती ‘युवा समागम सह युवा जनप्रतिनिधि सम्मान’ के रूप में मनाएगी : भारतेंदु मिश्रा पटना, 8…

मोदी के बाद नीतीश कुमार का परिवारवाद पर हमला, बोले- परिवार को सेट करने में लगे हैं कुछ नेता.

Posted by - नवम्बर 26, 2021 0
संविधान दिवस के अवसर पर आज पटना में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के उस…

शनिवार को पटना से हरी झंडी दिखाकर जलमार्ग से खाद्यान्न भरे जहाज को गायघाट, पटना से पांडु, गुवाहाटी रवाना करेंगे केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल व अश्विनी चौबे

Posted by - फ़रवरी 4, 2022 0
 पटना, 4 फरवरी 2022  केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनेवाल व केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य…

सिद्धारमैया के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे नीतीश और स्टालिन समेत कई नेता, दिखाएंगे विपक्ष की एकजुटता

Posted by - मई 20, 2023 0
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शनिवार को कांग्रेस नेता सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष की एकता का प्रदर्शन…

डॉ आर के चौधरी, पूर्व विधायक रामानन्द राम ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ थामा ‘कमल’, भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष सम्राट चौधरी ने दिलाई सदस्यता

Posted by - अप्रैल 8, 2024 0
राजद का आरक्षण पत्नी, बेटा, बेटी को : सम्राट चौधरी भाजपा का कार्यकर्ता पद के लिए पैर नहीं पकड़ता :…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp