बिहार में पोस्टर वारः 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की होने वाली बैठक से पहले पोस्टर पॉलिटिक्स देखने को मिल रही है। आरजेडी कार्यालय के बाद अब बीजेपी कार्यालय के गेट पर एक पोस्टर लगा है। इस पोस्टर के जरिए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधने की कोशिश.
पटना: 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की होने वाली बैठक से पहले पोस्टर पॉलिटिक्स देखने को मिल रही है। आरजेडी कार्यालय के बाद अब बीजेपी कार्यालय के गेट पर एक पोस्टर लगा है। इस पोस्टर के जरिए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधने की कोशिश की गई हैं। यह पोस्टर बीजेपी के कार्यकर्ता नीतीश कुमार ने लगवाया है।
“वेरीफाइड महाठगबंधन vs सर्टिफाइड जनसेवक”
पोस्टर में ऊपर लिखा गया है 2024 का रण। पोस्टर पर 2 तस्वीर है, एक तरफ विपक्षी दलों के नेताओं की तो दूसरी तरफ देश के लोगों से मुलाकात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की। वहीं, विपक्षी दलों की तस्वीर के नीचे लिखा गया है भ्रष्टाचार में लिप्त दलों का गठबंधन। जबकि पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के नीचे लिखा गया है, जनता के दिलों से गठबंधन। पोस्टर में सबसे नीचे लिखा गया है वेरिफाइड महाठगबंधन vs सर्टिफाइड जनसेवक।
तेजस्वी को बिहार के हीरो के तौर पर पेश किया जा रहा
इधर, विपक्षी दलों की बैठक से पहले सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव के एक ग्राफिक्स पोस्टर ने बिहार की राजनीतिक के तापमान को बढ़ा दिया है। दरअसल, मनोज बाजपेयी द्वारा अभिनीत फ़िल्म “एक बंदा काफी है” की तर्ज पर राजद की ओर से एक पोस्टर डिज़ाइन किया गया है। इस पोस्टर में तेजस्वी को बिहार के हीरो के तौर पर पेश किया जा रहा। इस पोस्टर से यह साफ हो गया कि जदयू और राजद की डील के अनुसार अब नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति करेंगे और तेजस्वी बिहार की।
बैठक में कई नेता होंगे शामिल
बता दें कि 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है। इस बैठक में क्या एजेंडा होगा, कौन पीएम पद का उम्मीदवार होगा, इस पर चर्चा होने की उम्मीद नहीं है। हालांकि बीजेपी को हराने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट होने की संभावना है। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव और सभी वाम दलों के नेता शामिल हो रहे हैं।
हाल ही की टिप्पणियाँ