BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी की एंबुलेंस पर फिर उठे सवाल, मरीज की बजाए लाई जा रही थी शराब.

57 0

राजीव प्रताप रूडी बिहार की सारण सीट से बीजेपी के सांसद हैं. कोरोना काल में इन एंबुलेंसों से बालू ढोए जाने को लेकर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उठाए थे सवाल. इस बार मामला एंबुलेंस से शराब की तस्करी का सामने आया है.

छपरा. बिहार के सारण (छपरा) से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी एक बार फिर से एंबुलेंस के कारण सुर्खियों में हैं. दरअसल सांसद रूडी के फंड से चलाए जा रहे एंबुलेंस से इस बार शराब बरामद हुई है, वह भी देशी. छपरा की भगवान बाजार पुलिस ने 280 लीटर देशी शराब के साथ एंबुलेंस को जब्त किया है. जब्त एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया कि एक मुखिया द्वारा यह एंबुलेंस संचालित किया जा रहा है. पुलिस शराब की तस्करी में मुखिया की भूमिका की जांच कर रही है.

भगवान बाजार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक एम्बुलेंस को थाना क्षेत्र के श्यामचक इलाके में पकड़ा और उसकी तलाशी ली. इसमें एंबुलेंस में चादर के नीचे 6 बोरा देशी शराब बरामद हुई. चालक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया और एम्बुलेंस को थाना लेकर पुलिस चली आई. ड्राइवर से पूछताछ करने के बाद डोरीगंज थाना क्षेत्र के कोटवा रामपट्टी पंचायत के मुखिया जयप्रकाश सिंह सहित दो नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध मद्य निषेध की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है. भगवान बाजार थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है सभी संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की जा रही है. इसी क्रम में एंबुलेंस से देशी शराब बरामद हुई है.

पहले बालू, अब शराब, पप्पू यादव ने उठाया था सवल

हाल के दिनों में ये कोई पहला मामला नहीं है जब सांसद राजीव प्रताप रूडी के दिए गए एंबुलेंस को लेकर विवाद हुआ हो. इससे पहले कोरोना काल में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इन एंबुलेंसों को लेकर सवाल खड़े किए थे. सोशल मीडिया में कई ऐसे वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें एंबुलेंस से बालू ढोने का वीडियो वायरल हुआ था. इसे लेकर विपक्ष ने इस योजना पर सवाल खड़े किए थे. तब सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इसे काफी लाभकारी योजना बताया था और कहा था कि इस योजना का लाभ पंचायतों के जरिए उन लोगों तक पहुंच रहा है जिन्हें जरूरत है.

शराब बरामद होने के बाद सांसद बोले- कानूनी कार्रवाई हो

मामला सामने आने के बाद सांसद राजीव प्रताप रूडी खुद ही मीडिया के सामने आए. सांसद ने बताया कि यह एंबुलेंस 40 स्थानों पर चलाई जा रही है, जिसमें कोटवा पार्टी रामपुर भी शामिल है. उन्होंने इस एंबुलेंस को चलाने के लिए बनाई गई संचालन समिति के तमाम सदस्यों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा है कि ऐसे सभी मामलों में पुलिस को कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमने ये गाड़ी गरीब जनता की सेवा करने के लिए दी है न कि शराब की तस्करी करने के लिए.

Related Post

पुरस्कार वितरण समारोह के साथ ही राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी “बिहार डिज़ीपेक्स-2022”  का हुआ समापन

Posted by - फ़रवरी 27, 2022 0
24 से शुरु होकर 27 फ़रवरी तक चलने बाले राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी  में देश भर के फिलैटेलिस्टों ने…

मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में भाजपा और महागठबंधन की प्रतिष्ठा दांव पर

Posted by - अक्टूबर 17, 2022 0
मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में भाजपा और महागठबंधन दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है ।दोनों जगहों का चुनाव बहुत…

यह बजट आर्थिक विकास को गति देने के साथ-साथ लोक कल्याणकारी है – मुख्यमंत्री

Posted by - फ़रवरी 28, 2022 0
पटना, 28 फरवरी 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2022-23 के बिहार बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते…

बहादुर सैनिकों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिये सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड में अंशदान करें : मुख्यमंत्री

Posted by - दिसम्बर 7, 2021 0
पटना, 07 दिसम्बर 2021- आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह श्री चैतन्य प्रसाद ने…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp