बता दें कि बिस्मिल्ला खां का जन्म बिहारी मुस्लिम परिवार में पैगम्बर खां और मिट्ठन बाई के यहां बिहार के डुमरांव के टेढ़ी बाजार के एक किराए के मकान में हुआ था। हालांकि उनका बचपन का नाम कमरुद्दीन था। लेकिन वह बिस्मिल्लाह के नाम से जाने गए। वे अपने…
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में अपने अतुलनीय योगदान के लिए प्रसिद्ध, महान शहनाई वादक भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ां जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया।
बता दें कि बिस्मिल्ला खां का जन्म बिहारी मुस्लिम परिवार में पैगम्बर खां और मिट्ठन बाई के यहां बिहार के डुमरांव के टेढ़ी बाजार के एक किराए के मकान में हुआ था। हालांकि उनका बचपन का नाम कमरुद्दीन था। लेकिन वह बिस्मिल्लाह के नाम से जाने गए। वे अपने माता-पिता की दूसरी सन्तान थे। उनके खानदान के लोग दरवारी राग बजाने में माहिर थे जो बिहार की भोजपुर रियासत में अपने संगीत का हुनर दिखाने के लिये अक्सर जाया करते थे।
बिस्मिल्ला खां शिया मुसलमान थे फिर भी वे अन्य हिन्दुस्तानी संगीतकारों की भांति धार्मिक रीति रिवाजों के प्रबल पक्षधर थे । बाबा विश्वनाथ की नगरी के बिस्मिल्लाह खां एक अजीब किंतु अनुकरणीय अर्थ में धार्मिक थे। वे काशी के बाबा विश्वनाथ मन्दिर में जाकर तो शहनाई बजाते ही थे।
हाल ही की टिप्पणियाँ