CM नीतीश ने दरभंगावासियों को दी सौगातः कमलाबलान समेत कई योजनाओं का किया लोकार्पण

42 0

जल संसाधन विभाग की इस योजना के दूसरे फेज में कमला बलान बायां तटबंध के फटकी कुट्टी से पुनाच और दायां तटबंध के ठेंगहा से पलवा तक कुल 56.20 किमी लंबाई में उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं शीर्ष पर पक्कीकरण कार्य 296.89 करोड़ की लागत से शुरू किया गया। 

दरभंगा(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार राज्य में विकास कार्यों को लेकर तत्परता के साथ काम में लगे हैं। यही वजह है कि वह लगातार उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा के कोठराम में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सौगात दी है। उन्होंने कमलाबलान बायां एवं दायां तटबंध के उच्चीकरण, सदृढ़ीकरण तथा पक्कीकरण कार्य फेज -2 के कार्य को शुरू किया है।

PunjabKesari

“पहले फेज का काम जून तक हो जाएगा पूरा” 
जल संसाधन विभाग की इस योजना के दूसरे फेज में कमला बलान बायां तटबंध के फटकी कुट्टी से पुनाच और दायां तटबंध के ठेंगहा से पलवा तक कुल 56.20 किमी लंबाई में उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं शीर्ष पर पक्कीकरण कार्य 296.89 करोड़ की लागत से शुरू किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन  विभाग के मंत्री संजय झा के अलावा बिहार सरकार के कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय ने कहा कि पहला फेज का काम इस जून तक पूरा हो जाएगा। वही दूसरे फेज के काम की शुरुआत का फैसला समाधान यात्रा के दौरान ही लिया गया था और आज इस फेज के काम की शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा हो गई है। उन्होंने कहा कि 136 किलोमीटर रोड पूरा हो जाएगा और 23 किलोमीटर नेपाल बॉर्डर जयनगर के पास बचा है, उसको भी पूरा करवाने का निर्देश मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया है। अब आप सोच सकते हैं कि इस रोड से विदेश तक की भी यात्रा लोग घंटो में कर सकेंगे।

PunjabKesari

सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ के दौरान इस क्षेत्र में काफी तबाही होती थी। अब इस काम से लोगों को काफी राहत मिलेगी। सीएम ने अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने जल संसाधन मंत्री संजय झा को भी इस काम को मोनेटरिंग करने का निर्देश दिया। आपको बता दें कि इस योजना के कार्यान्वयन से दरभंगा और मधुबनी जिले की 12 लाख आबादी और करीब 0.568 लाख हेक्टेयर भूमि एवं जन संपदा को बाढ़ से सुरक्षा मिलेगी।

PunjabKesari

Related Post

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी

Posted by - नवम्बर 14, 2021 0
पटना, 14 नवम्बर 2021 :- भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर पटना…

बिहार टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ‘बुकबायरुम्स’ का पहला कदम.

Posted by - मई 23, 2022 0
बिहार का पहला स्टार्टअप इंडस्ट्री ओटीए के साथ स्थापित हुआ बुकबायरुम्स पटना- बिहार का पहला स्टार्टअप ओटीए के साथ ‘बुकबायरुम्स’…

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मधुबनी एवं दरभंगा जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया.

Posted by - अगस्त 31, 2021 0
एवं दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान पूर्वी प्रखंड स्थित ग्राम अदलपुर एवं सहोरवा में बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण किया।…

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, 72 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Posted by - अगस्त 7, 2023 0
पटना, 07 अगस्त 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित ‘जनता…

जनता के दरबार कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, 153 फरियादियों की सुनी फरियाद, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

Posted by - दिसम्बर 13, 2021 0
पटना, 13 दिसम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज 4 देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित ‘जनता…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp