केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में आजकल जिनका राज है, वे कुछ काम नहीं कर रहें हैं? ये लोग सिर्फ प्रचार कर रहें हैं और इतिहास बदल रहे हैं।
पटना : दिल्ली से लौटने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे जोश में दिखे। जदयू प्रदेश कार्यालय में अंबेडकर जयंती समारोह में बोलते हुए नीतीश कुमार ने ऐलान कर दिया है कि 2024 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
“आने वाले चुनाव में जो बीजेपी को वोट देगा, वे अपना नाश कर लेगा”
केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में आजकल जिनका राज है, वे कुछ काम नहीं कर रहें हैं? ये लोग सिर्फ प्रचार कर रहें हैं और इतिहास बदल रहे हैं। आजादी के आन्दोलन से इन लोगों को कुछ लेना देना नहीं था, लेकिन आज पुरानी चीजों को खत्म करके सिर्फ अपनी वाहवाही करने में लगे हैं। सीएम ने कहा कि आने वाले चुनाव में जो बीजेपी को वोट देगा…वे अपना नाश कर लेगा और जो इनके खिलाफ वोट देगा वो राज्य एवं देश के विकास के विकास में अपना योगदान करेगा। उन्होंने कहा कि अगर सब लोग मिलजुल कर आगे नहीं बढ़ेंगे तो देश पर खतरा बढ़ जाएगा। नीतीश ने सभी से आग्रह किया कि पीएम के लिए मेरा नाम नहीं लीजिए। ऐसा करने से सब कुछ गड़बड़ा जाएगा। इसलिए मेरा नाम व्यक्तिगत रूप से कभी नहीं लीजिए। सब लोग एकजुट होकर आगे लड़ेंगे तो सब कुछ ठीक हो जाएगा।
“पहले से पढ़ा रहे टीचरों की बढ़ाई जाएगी आमदनी”
नीतीश ने कहा कि दिल्ली दौरे पर सब पार्टी के नेता सहमत हो गए हैं। सबलोगों से अच्छी बात हुई है। उनका प्रयास है कि जो लोग एग्री करेंगे इसके बाद एक साथ बैठेंगे और कितने सीट पर कितने लोग चुनाव लड़ेंगे…ये सब तय हो जाएगा। इसके बाद पूरे देश का दौरा वे लोग करेंगे। शिक्षक नियमावली पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में जो भी नियोजित टीचर अभी अपनी सेवा दे रहे हैं। यह सरकार उनकी भी चिंता करती है। अब राज्य में पहले से पढ़ा रहे टीचरों की आमदनी बढ़ाई जाएगी। उन्हें पहले से अधिक वेतन दिया जाएगा। अब वो लोग बस मन लगाकर बच्चों को पढ़ाते रहे। लेकिन, एक बार फिर से यह साफ़ कर दिया है कि अब राज्य में सिर्फ और सिर्फ सरकारी टीचरों की बहाली होगी कोई भी नियोजित टीचर नहीं होंगे। सीएम ने कहा है कि इसी साल 2 लाख से अधिक पदों पर बहाली होगी।
“अब विकास मित्र की भी बढ़ेगी आमदनी”
वहीं सीएम ने राज्य सरकार में कार्यरत विकास मित्रों को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि, हम तो सबके बारे में सोचते हैं। आपलोग तो जानते हैं। अब हम विकास मित्र का भी आमदनी बढ़ाने जा रहे हैं। जल्द ही उनको इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं तालमी मरकज का भी वेतन बढाया जाएगा। टोला सेवक की भी आमदानी भी बढ़ेगी।
हाल ही की टिप्पणियाँ