CM नीतीश ने दरभंगावासियों को दी सौगातः कमलाबलान समेत कई योजनाओं का किया लोकार्पण

40 0

जल संसाधन विभाग की इस योजना के दूसरे फेज में कमला बलान बायां तटबंध के फटकी कुट्टी से पुनाच और दायां तटबंध के ठेंगहा से पलवा तक कुल 56.20 किमी लंबाई में उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं शीर्ष पर पक्कीकरण कार्य 296.89 करोड़ की लागत से शुरू किया गया। 

दरभंगा(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार राज्य में विकास कार्यों को लेकर तत्परता के साथ काम में लगे हैं। यही वजह है कि वह लगातार उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा के कोठराम में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सौगात दी है। उन्होंने कमलाबलान बायां एवं दायां तटबंध के उच्चीकरण, सदृढ़ीकरण तथा पक्कीकरण कार्य फेज -2 के कार्य को शुरू किया है।

PunjabKesari

“पहले फेज का काम जून तक हो जाएगा पूरा” 
जल संसाधन विभाग की इस योजना के दूसरे फेज में कमला बलान बायां तटबंध के फटकी कुट्टी से पुनाच और दायां तटबंध के ठेंगहा से पलवा तक कुल 56.20 किमी लंबाई में उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं शीर्ष पर पक्कीकरण कार्य 296.89 करोड़ की लागत से शुरू किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन  विभाग के मंत्री संजय झा के अलावा बिहार सरकार के कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय ने कहा कि पहला फेज का काम इस जून तक पूरा हो जाएगा। वही दूसरे फेज के काम की शुरुआत का फैसला समाधान यात्रा के दौरान ही लिया गया था और आज इस फेज के काम की शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा हो गई है। उन्होंने कहा कि 136 किलोमीटर रोड पूरा हो जाएगा और 23 किलोमीटर नेपाल बॉर्डर जयनगर के पास बचा है, उसको भी पूरा करवाने का निर्देश मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया है। अब आप सोच सकते हैं कि इस रोड से विदेश तक की भी यात्रा लोग घंटो में कर सकेंगे।

PunjabKesari

सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ के दौरान इस क्षेत्र में काफी तबाही होती थी। अब इस काम से लोगों को काफी राहत मिलेगी। सीएम ने अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने जल संसाधन मंत्री संजय झा को भी इस काम को मोनेटरिंग करने का निर्देश दिया। आपको बता दें कि इस योजना के कार्यान्वयन से दरभंगा और मधुबनी जिले की 12 लाख आबादी और करीब 0.568 लाख हेक्टेयर भूमि एवं जन संपदा को बाढ़ से सुरक्षा मिलेगी।

PunjabKesari

Related Post

मुख्यमंत्री ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को किया अर्घ्य अर्पित

Posted by - अक्टूबर 30, 2022 0
पटना, 30 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री आवास में अपने परिवार के निकट सदस्यों के…

बहुजन समाज पार्टी ने आज मनाया भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी का 65वाँ पुण्यतिथि

Posted by - दिसम्बर 6, 2021 0
पटनाः 06 दिसम्बर 2021 दिन सोमवार को बिहार प्रदेश बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में भारत रत्न संविधान निर्माता बोधिसत्व…

महागठबंधन की सरकार सत्ता का दुरूपयोग कर असामाजिक तत्वों के हित में कर रही कार्य – विजय सिन्हा

Posted by - जून 2, 2023 0
राजनीतिक अस्थिरता से बिहार में अराजकता चरम पर- विजय सिन्हा महागठबंध की सरकार अपराधियों को दे रही पनाह जिससे गिर…

तेजस्वी के “खेला” वाले बयान पर बोले विजय चौधरी- “खेला होगा और वह 12 फरवरी को बहुमत सिद्ध करना है”

Posted by - फ़रवरी 5, 2024 0
पटना: 12 फरवरी को नीतीश सरकार बिहार विधानसभा में बहुमत सिद्ध करेगी। इससे पहले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा है…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp