गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की बिहारियों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देश के लोग देख रहे हैं कि कौन क्या-क्या बोल रहा है। डिप्टी सीएम और अन्य नेताओं ने पहले ही इसपर आपत्ति जाहिर की है।
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार प्रान्त के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. मोहम्मद युनुष की जयंती के अवसर पर आयोजित राजकीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करने को दौरान नीतीश कुमार ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजकल इतिहास बदलने की कोशिश की जा रही है। हम विरोधी दल को एकजुट करने में लगे हुए हैं। मेरी कोई निजी लालसा नहीं है।
सम्राट चौधरी पर बोला हमला
सम्राट चौधरी पर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा वह किस-किस दल से कहां-कहां गया है। राजद, जेडीयू के बाद बीजेपी में गया है। इसीलिए यह सब छोड़ दीजिए, कौन क्या बोलता है, किसी के मन में – कोई बात है, इसका कोई मतलब नहीं।उसके पिता जी को कौन लाया था सभी जानते हैं। सासाराम और नालंदा मामले में बीजेपी नेताओ का नाम आने पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम न किसी को फंसाते है न किसी को बचाते हैं। पुलिस हर मामले पर नजर रखी हुई है। किसी तरह का माहौल खराब नहीं हो इस्पर ध्यान दिया जा रहा है।
“बीजेपी के लोग अटल जी को भूल रहे”
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की बिहारियों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देश के लोग देख रहे हैं कि कौन क्या-क्या बोल रहा है। डिप्टी सीएम और अन्य नेताओं ने पहले ही इसपर आपत्ति जाहिर की है। आजकल बीजेपी के लोग अटल जी को भूल रहे हैं। उस समय कभी भी हिंदू मुस्लिम की बात नहीं होती थी। अटल जी से मेरा गहरा नाता रहा है। हमने खुद बंगाल में रेल दुर्घटना पर इस्तीफा दिया था। अटल जी ने मेरा इस्तीफा अस्वीकार कर दिया था यह प्रेम था।
जातीय जनगणना पर कही ये बात
जातीय जनगणना पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी दलों की सर्वसम्मति से जाति आधारित गणना कराने का काम किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोग हैं जो परेशान हैं। आजकल जो लोग हैं वह जनगणना नहीं करा रहे हैं। अब सभी जाति की गणना हो जाएगी तो फायदा ही होगा। इसको लेकर 2019 में ही विधानसभा से इसको मंजूरी कराई गई थी।
हाल ही की टिप्पणियाँ