CPI-M विधायक सत्येंद्र यादव ने शराबबंदी को बताया पूरी तरह फेल

67 0

बिहार में शराबबंदी है. यहां शराब पीना और पिलाना अपराध है. बिहार विधानसभा में बिहार के सभी विधायकों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली है. इसके बावजूद शराबबंदी वाले बिहार में एक विधायक ने सस्ती और बेहतर शराब की मांग की है. सीपीआई एम के विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा है कि सीएम को बिहार में लोगों को सस्ती और अच्छी शराब दिलानी चाहिए

पटना:जेडीयू (JDU) के पूर्व विधायक के पियक्कड़ सम्मेलन कराने के दावे के बाद अब शराबबंदी वाले बिहार में एक विधायक ने सस्ती और बेहतर शराब की मांग की है. छपरा के जलालपुर मांझी से CPI (M) विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सस्ती और बेहतर शराब का इंतजाम करने की मांग की है. पटना में विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीच उन्होंने ये बात कही है. उन्होंने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से आए दिन लोग मर रहे हैं. नालंदा में कई लोगों की जान चली गई. छपरा में भी 6 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी होनी चाहिए शराबबंदी का जो बेसिक स्ट्रक्चर है उसको मुख्यमंत्री जी तोड़ नहीं पा रहे हैं. इसकी वजह से लोग जहरीली शराब पी रहे है.सत्येंद्र यादव ने बिहार सरकार शराबबंदी को लागू कराने में फेल है. नीतीश कुमार को दूसरे राज्यों से सीखना चाहिए और राज्य के लोगों को सस्ती और बेहतर शराब मिले इसका इंतजाम उन्हें करना चाहिए. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को प्रभावी तरीके लागू कराने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. बिहार में उसके बाद एक विधायक के बयान से सूबे में सियासी बवाल तय है. वैसे CPI (M) विधायक सत्येंद्र यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है. 2007 में उनपर JDU नेता तारकेश्वर सिंह की हत्या का भी आरोप लगा था. इस मामले में उन्हें कोर्ट से जमानत मिली है.

पूर्व विधायक ने कहा कराएंगे पियक्कड़ सम्मेलन

एक ओर जहां बिहार के विधायक शराबबंदी बाले बिहार में सस्ती और अच्छी शराब की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने सीवन के गांधी मैदान में पियक्कड़ सम्मेलन कराने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह नीतीश कुमार से हाथ जोड़ कर मांग करेंगे कि शराबबंदी में थोड़ी ढील दी जाए.

निशाने पर शराबबंदी

बता दें कि बिहार में पिछले कुछ महीनों से जहरीली शराब पीने से पचास से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. बिहार में शराबबंदी के बाबजूद भारी मात्रा में हर रोज शराब की बरामदगी हो रही है. जिसके बाद शराबबंदी पर विपक्ष के साथ नीतीश सरकार में शामिल बीजेपी ने भी शराबबंदी पर समीक्षा करने की जरूरत बताई हैं. तो वहीं अब विपक्ष के एक विधायक ने सूबे में सस्ती और अच्छी शराब की मांग की है

Related Post

तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के CM के बयान पर कुशवाहा की प्रतिक्रिया- हमारा ध्यान 2024 के लोकसभा चुनाव पर

Posted by - दिसम्बर 14, 2022 0
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा का चुनाव हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे। फ़िलहाल विधानसभा चुनाव की बात…

सरकार की नीयत में खोट का परिणाम है जाति आधारित गणना पर रोक- विजय कुमार सिन्हा,

Posted by - मई 4, 2023 0
गणना में अपनायी गई पद्यति त्रुटिपूर्ण, जनमत जाने बिना हड़बड़ी में विधान सभा से पारित कराया गया संकल्प, सरकार सभी…

शराबबंदी पर बीजेपी का सवाल- क्या पीड़ित परिवार को जेल भेजेंगे नीतीश कुमार?

Posted by - जनवरी 16, 2022 0
संजय जायसवाल का कहना है कि प्रशासन, पुलिस और माफिया की तिकड़ी को समाप्त करना होगा. प्रशासन स्वयं शराब माफिया…

राजद सुप्रीमो श्री लालू यादव जी अपने शासनकाल में भी दलितों का अपमान किया और आज भी अपने ब्यान से कर रहे हैं: अरविन्द सिंह

Posted by - अक्टूबर 25, 2021 0
25 अक्टुबर पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो श्री लालू…

कुढ़नी विस उपचुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चितः मंगल पांडेय

Posted by - नवम्बर 17, 2022 0
पटना। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को यहां कहा कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp