IT मंत्री रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को ट्विटर 1 घंटे के लिए कर दिया ‘ब्लॉक

130 0

केंद्र सरकार के आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को ही ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया। खुद आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने यह जानकारी दी है. प्रसाद ने कहा कि वह बीते करीब एक घंटे से अपने अकाउंट पर एक्सेस नहीं कर पा रहे थे.

-केंद्र सरकार के आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को ही ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया। खुद आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने यह जानकारी दी है. प्रसाद ने कहा कि वह बीते करीब एक घंटे से अपने अकाउंट पर एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. जाहिर है ट्विटर भारत में आर पार की लड़ाई मोल लेने के मूड में है. दरअसल केंद्र सरकार ने भारत में सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए नई गाइडलाइंस लागू की गई है. जिसका पालन करना अब उन्हें अनिवार्य है, अन्यथा सोशल मीडिया हैंडल को भारत में ऑपरेट करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम ने सभी शर्तों को स्वीकार कर लिया है. हालांकि ट्विटर का अड़ियल रवैया अभी तक बरकरार है. वह संधि करने के मूड में बिल्कुल नहीं है. शुक्रवार सुबह ट्विटर के द्वारा केंद्रीय कानून सह आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का ही टि्वटर हैंडल ब्लॉक कर दिया गया. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का टि्वटर हैंडल वेरीफाइड है. बावजूद इसके यूएस की कॉपीराइट एक्ट का हवाला देते हुए ट्विटर ने उनके अकाउंट को 1 घंटे तक ब्लॉक रखा. खुद आईटी मिनिस्टर द्वारा इसकी जानकारी साझा की गई, इसके बाद तो जैसे हंगामा ही मच गया. संचार मंत्री ने अपने अकाउंट को ब्लॉक करने को लेकर कहा कि सोशल मीडिया कंपनी ने आईटी रूल्स के नियम 4 (8) का उल्लंघन किया है.

गौरतलब है कि ट्विटर ने अभी तक नए कानून को नहीं माना है और उसके रवैये से लगता है आसानी से मानने वाला भी नहीं है. ट्विटर और भारत सरकार के बीच तनातनी लगातार बनी हुई है. हाल ही में ट्विटर पर गाजियाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग के साथ मारपीट और दाढ़ी काटने के वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी सहित 9 लोगों को नोटिस भी भेजा था. इसके बाद से ही विवाद गहरा गया है.इस मामले में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चाहे कोई भी प्लेटफॉर्म कुछ भी कर ले, आईटी को लेकर लागू किया गया नया कानून मानना ही पड़ेगा. इसको लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

Related Post

मुख्यमंत्री ने देश के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनायें दी

Posted by - नवम्बर 8, 2022 0
पटना, 08 नवम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज देश के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन…

मुख्यमंत्री ने तीन दिवसीय बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो-2023 का किया उद्घाटन

Posted by - दिसम्बर 21, 2023 0
पटना, 21 दिसम्बर 2023 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज तीन दिवसीय बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो-2023 का दीप…

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना का किया शुभारंभ

Posted by - सितम्बर 15, 2022 0
पटना, 15 सितम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp