संजय जायसवाल ने कहा, ” बिहार सरकार को भी अपना रेवेन्यू कलेक्ट करना पड़ेगा. यह नहीं चलेगा कि दूसरे राज्य पैसे कमाएं और दूसरे प्रदेश को दें. बिहार को आत्मनिर्भर बनाना सरकार का पहला लक्ष्य होना चाहिए.”
पटना: केंद्रीय बजट (Budget 2022) पेश होने के बाद जारी विवाद के बीच बुधवार को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जयसवाल (Sanjay Jaiswal) ने पीसी कर बजट से बिहार को होने वाले फायदे के बारे में बताया. वहीं, इस दौरान बीजेपी नेता ने नीतीश सरकार (Nitish Government) को आत्मनिर्भर बनकर कुछ करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक शेयर बिहार का ही है. महाराष्ट्र और बंगाल में बिहार से ज्यादा आबादी है, लेकिन उन दोनों राज्यों से पांच प्रतिशत ज्यादा पैसे बिहार को मिलते हैं.
आत्मनिर्भर बनाना सरकार का पहला लक्ष्य
उन्होंने कहा, ” केंद्रीय सहायता के अलावा बिहार सरकार को भी अपना रेवेन्यू कलेक्ट करना पड़ेगा. यह नहीं चलेगा कि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू और केरल पैसे कमाए और दूसरे प्रदेश को दे. बिहार को आत्मनिर्भर बनाना सरकार का पहला लक्ष्य होना चाहिए. हमारा उद्देश्य हो कि हम औद्योगीकरण की दिशा में बढ़ें. मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार का जो बजट होगा वह उद्योगों को बढ़ावा देने वाला बजट होगा. “
वहीं, जब पत्रकारों ने उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की नाराजगी के संबंध में सवाल पूछा तो उन्होंने सवालों को टालते हुए कहा कि विधान परिषद के सदस्य क्या बोलते हैं, उसका जवाब हमारे विधान परिषद के सदस्य ही देंगे. इस बजट से हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुश हैं और उन्होंने बजट की तारीफ भी की है. साथ ही केंद्र सरकार को बधाई दी है. ऐसे में कौन क्या बोलता है, उससे खास फर्क नहीं मिलता.
बीजेपी नेता ने की बजट की तारीफ
संजय जायसवाल ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि बजट में जो इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, वो बहुत अच्छा है. अब बिहार का जो बजट पेश होगा, उसमें हम लोग ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी लेकर बिहार बजट पेश करेंगे. इसके लिए हमारे वित्त मंत्री सभी विभागों से बात भी कर रहे हैं, ताकि हम लोग ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें. उन्होंने कहा कि राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिहार को उद्योगों के क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत है. हमने जो रोजगार के संबंध में वादा किया है, वो औद्योगीकरण से ही संभव है.
हाल ही की टिप्पणियाँ