JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी, HAM सुप्रीमो जीतनराम मांझी भी कोविड की चपेट में

106 0

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. ललन सिंह ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद को आइशोलेट कर लिया है. इससे पहले पटना के जेडीयू कार्यालय में भी पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद ऑफिस को तत्काल सील कर दिया गया है.

बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ रहे हैं . बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के पूरे परिवार के साथ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी संक्रमित हो गए हैं. ललन सिंह ने कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है.

मुंगेर से लोकसभा सदस्य ललन सिंह ने कहा कि उन्होंने कोरोना की जांच कराई थी जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उन्होंने अब खुद को आइसोलेट कर लिया है.

आज बाढ़ में कई कार्यक्रम में शामिल हुए ललन सिंह

राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को बाढ़ में नगर पालिका के 151वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान मुंगेर सांसद के साथ कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार समेत जेडीयू के कई नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल हुए थे. पॉजिटव पाए जाने के बाद इसकी जानकारी देने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो उनके संपर्क में आए हैं वो लोग अपना जांच करा लें

जेडीयू ऑफिस से 5 लोग संक्रमित

इससे पहले जेडीयू ऑफिस से 5 लोगों में कोरोना के लक्षणों की पुष्टि होने के बाद तत्कालहै. इसे देखते हुए तत्काल जेडीयू कार्यालय को बंद कर दिया गया था. इसके साथ ही जदयू कार्यालय से संबंधित सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच कराने के लिए कहा गया था

मांझी और उनका परिवार भी संक्रमित

इसके साथ ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM सुप्रीमो जीतनराम मांझी, उनकी पत्नी, बेटी, बहू ,उनका बॉडीगार्ड, पीए समेत पूरा परिवार संक्रमित हो गया है. राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1,385 हो गई है. अब प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7,27,873 पहुंच गया है, इसमें 7,14,391 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जबकि, 12,096 लोगों की इससे मौत हुई है.

जनता दरबार भी पहुंचा कोरोना

इससे पहले सोमवार को बिहार के मुख्पयमंत्टरी नीतीश कुमार की जनता दरबार में एक सात 14 लोग कोरोना पॉडिटिव पाए गए थे. जिनमें 6 अलग-अलग जिलों से आए फरियादी. 5 बिहार के एक बड़े होटल का स्टॉफ और तीन बिहार पुलिस के जवान शामिल थे.  जनता दरबार में शामिल हुए 6 फरियादी जो पॉजिटिव पाए गए हैं उनकी सीएम से मुलाकात हो चुकी थी.

Related Post

गठबंधन में पड़ी दरार? कांग्रेस की दिल्ली की सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ने तैयारी,

Posted by - अगस्त 16, 2023 0
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. में दरार पड़ती नजर आ रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन…

बीसीएल कन्वेंनर ने बीसीए अध्यक्ष के काले कारनामों का खोला पिटारा।

Posted by - अक्टूबर 21, 2022 0
आज दिनांक 21 अगस्त 2022 शुक्रवार को बिहार क्रिकेट संघ के तथाकथित अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी के द्वारा किए…

नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के परिणय सूत्र में बंधने पर मुख्यमंत्री ने बधाई एवं शुभकामनायें दी

Posted by - दिसम्बर 9, 2021 0
पटना, 09 दिसम्बर 2021 :- समाचारों के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के आज दिल्ली में परिणय…

चार राज्यों में भाजपा को बहुमत, विपक्षियों को करारा जवाबः मंगल पांडेय

Posted by - मार्च 10, 2022 0
स्वास्थ्य मंत्री ने ऐतिहासिक जीत के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को दी बधाई पटना। चार राज्यों में बीजेपी को…

Patna Junction पर लगे दर्जनों TV स्क्रीन पर अचानक चलने लगी अश्लील फिल्म, फिर RPF ने किया ये काम

Posted by - मार्च 20, 2023 0
बिहार के पटना जंक्शन पर विज्ञापन प्रसारण के लिए लगे दर्जनों टीवी स्क्रीन पर अचानक से एडल्ट फिल्म का प्रसारण…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp