भवन निर्माण मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कौन किसके.
पटना: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आने से पहले प्रदेश में भाजपा की क्या हैसियत थी यह बताने की आवश्यकता नहीं है।
भवन निर्माण मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कौन किसके कंधे पर बैठकर आगे बढ़ा है यह पूरा देश जानता है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ आने से पहले बिहार में भाजपा की क्या हैसियत थी यह बताने की आवश्यकता नहीं है।
चौधरी ने जातीय गणना के मामले में भाजपा के आरोपों पर कहा कि जब भी देश में क्रांति की शुरुआत हुई है और जिन भी नेताओं ने इसकी अगुवाई की उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। बाल विवाह और सती प्रथा जैसी कुरीतियों के उन्मूलन के दौरान भी यह देखा गया था। हमें इस बात का गर्व है कि नीतीश कुमार के रूप में देश में एक ऐसा बेटा पैदा हुआ जिन्होंने पहली बार जातीय गणना करवाने की हिम्मत दिखाई।
हाल ही की टिप्पणियाँ