JDU को BJP ने दी ‘नसीहत’, कहा- विशेष राज्य का दर्जा चाहिए तो करें ये काम,

42 0

पटना: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर एक बार एनडीए घटक दल बीजेपी और जेडीयू के नेता आमने-सामने आ गए हैं. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा खुले तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उन्हें नसीहत दी है. एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा, ” बिहार को केंद्र से जितना ज्यादा लाभ मिले, उतनी अच्छी बात है. विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करनी चाहिए, जिन्होंने ये मांग की है.” 

ललन सिंह को करना चाहिए ये काम

संजय जायसवाल ने कहा, ” झारखंड, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं. ऐसे में ललन सिंह उनसे मुलाकात करें. अगर वे हमें भी साथ लेकर जाना चाहते हैं तो हम भी उनके साथ चलेंगे. वे अगर बीजेपी नेताओं को भी साथ लेकर जाना चाहते हैं तो कहें. हम भी उनके साथ खुशी से चलेंगे.”

ललन सिंह ने कही थी ये बात

गौरतलब है कि प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) ने फिर एक बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई है. पार्टी ने इस बाबत एक गाना भी जारी किया है, जिसमें केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) से बिहार पर ध्यान देने की गुहार लगाई जा रही है. साथ ही राज्य को विशेष दर्जा भी देने को कहा गया है. वहीं, इस गाने को ट्वीट कर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने अपनी बातें रखीं हैं. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि विशेष राज्य का दर्जा बिहार वासियों का अधिकार है. हम कोई भीख नहीं मांग रहे हैं.

ललन सिंह ने ट्वीट कर कही ये बात

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा, ” केंद्र सरकार से बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग बिहारवासी कोई भीख या कर्ज में नहीं मांग रहे हैं, बल्कि अपना हक मांग रहे हैं. बिहारवासियों के हक की आवाज हम लोग सड़क से सदन तक उठाते रहेंगे. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से विकासोन्मुख योजनाओं में मिलेगी वित्तीय सहायता तभी राज्य राष्ट्रीय औसत के विकास दर को छू पाएगा. बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में तीव्रता से आगे बढ़ा है. अब उनके इसी मांग पर बीजेपी नेता ने उन्हें नसीहत दी है. 

 

Related Post

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर JDU की BJP पर दबाव बनाने की कोशिश, जल्द हो सकती है बैठक

Posted by - जनवरी 14, 2022 0
Patna: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी…

बिजली उत्पादन हेतु सरकार द्वारा कदम नहीं उठाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण-विजय कुमार सिन्हा

Posted by - मार्च 31, 2023 0
आधुनिक एवं प्रगतिवादी सोच के अभाव के कारण सरकार नहीं करा रही है बिजली उत्पादन-विजय कुमार सिन्हा बिजली में आत्मनिर्भरता…

अटल जी से सुशासन का पाठ सीख नीतीश बाबू का भ्रष्टाचारियों की गोद में जा बैठना दुर्भाग्यपूर्ण – श्री विजय कुमार सिन्हा

Posted by - दिसम्बर 25, 2022 0
जहरीली शराब से या अपराधियों की गोली से मारे गये लोगों को मिलना चाहिए मुआवजा – नेता प्रतिपक्ष हस्तिनापुर के…

एनडीए की सरकार ने बिहार में विकास कर राजद शासनकाल  के कलंकित काली इतिहास को साफ किया है: अरविन्द सिंह

Posted by - मई 5, 2022 0
पटना, 5 मई: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि एनडीए की सरकार ने…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp