पटना : जातीय गणना के आंकड़े जारी होने के बाद से ही एक तरफ जेडीयू नेताओं की ओर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार को राष्ट्रीय नेता बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ने देश में मिशाल पेश किया है तो वहीं दूसरी तरफ पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें नीतीश कुमार की तुलना गांधी से की गई है।
यह पोस्टर जेडीयू के महासचिव छोटू सिंह की ओर से लगवाया गया है। पोस्टर पर नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर लगी है और लिखा है कि गांधी जी की कर्मभूमि पर समानता का पाठ पढ़ने वाले देश के दूसरे गांधी नीतीश कुमार का पाटलिपुत्र की पावन धरती पर अभिनंदन।
वहीं इस पोस्टर पर कई दलों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने भी नीतीश की तुलना गांधी से किए जाने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह नीतीश कुमार के भक्तों का काम है, लेकिन अपमान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, लोहिया ने कहा था गांधी जैसे लोग हजारों सालों में एक बार जन्म लेते हैं।
हाल ही की टिप्पणियाँ