JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी, HAM सुप्रीमो जीतनराम मांझी भी कोविड की चपेट में

104 0

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. ललन सिंह ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद को आइशोलेट कर लिया है. इससे पहले पटना के जेडीयू कार्यालय में भी पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद ऑफिस को तत्काल सील कर दिया गया है.

बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ रहे हैं . बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के पूरे परिवार के साथ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी संक्रमित हो गए हैं. ललन सिंह ने कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है.

मुंगेर से लोकसभा सदस्य ललन सिंह ने कहा कि उन्होंने कोरोना की जांच कराई थी जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उन्होंने अब खुद को आइसोलेट कर लिया है.

आज बाढ़ में कई कार्यक्रम में शामिल हुए ललन सिंह

राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को बाढ़ में नगर पालिका के 151वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान मुंगेर सांसद के साथ कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार समेत जेडीयू के कई नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल हुए थे. पॉजिटव पाए जाने के बाद इसकी जानकारी देने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो उनके संपर्क में आए हैं वो लोग अपना जांच करा लें

जेडीयू ऑफिस से 5 लोग संक्रमित

इससे पहले जेडीयू ऑफिस से 5 लोगों में कोरोना के लक्षणों की पुष्टि होने के बाद तत्कालहै. इसे देखते हुए तत्काल जेडीयू कार्यालय को बंद कर दिया गया था. इसके साथ ही जदयू कार्यालय से संबंधित सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच कराने के लिए कहा गया था

मांझी और उनका परिवार भी संक्रमित

इसके साथ ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM सुप्रीमो जीतनराम मांझी, उनकी पत्नी, बेटी, बहू ,उनका बॉडीगार्ड, पीए समेत पूरा परिवार संक्रमित हो गया है. राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1,385 हो गई है. अब प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7,27,873 पहुंच गया है, इसमें 7,14,391 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जबकि, 12,096 लोगों की इससे मौत हुई है.

जनता दरबार भी पहुंचा कोरोना

इससे पहले सोमवार को बिहार के मुख्पयमंत्टरी नीतीश कुमार की जनता दरबार में एक सात 14 लोग कोरोना पॉडिटिव पाए गए थे. जिनमें 6 अलग-अलग जिलों से आए फरियादी. 5 बिहार के एक बड़े होटल का स्टॉफ और तीन बिहार पुलिस के जवान शामिल थे.  जनता दरबार में शामिल हुए 6 फरियादी जो पॉजिटिव पाए गए हैं उनकी सीएम से मुलाकात हो चुकी थी.

Related Post

महागठबंधन में खटपट की अटकलों पर CM नीतीश ने लगाया विराम, बयानबाजों को भी दी झिड़की

Posted by - जुलाई 11, 2023 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ एक ही गाड़ी…

पुत्र मुख्यमंत्री ने सांसद श्री विजय मांझी के राजेश कुमार के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवदेना व्यक्त की

Posted by - जुलाई 31, 2023 0
पटना, 31 जुलाई 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गया के सांसद श्री विजय मांझी के पुत्र राजेश कुमार…

नालंदा में सीएम नीतीश के कार्यक्रम में फूटा बम, सुरक्षा में भारी लापरवाही, बिहार के मुख्यमंत्री फिलहाल सुरक्षित

Posted by - अप्रैल 12, 2022 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में बम फोड़ा गया। नालंदा में नीतीश कुमार के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान…

जमीन मालिक के पक्ष में फैसला आने के बाद भी सरकारी दफ्तर ज्यों का त्यों, जमीन के हकदार लगा रहे न्याय की गुहार!

Posted by - जुलाई 31, 2023 0
अररियाः जहां एक तरफ राज्य सरकार भूमि सम्बन्धी समस्याओं को निबटाने के लिए नित्य नए कठोर नियम बना रही है, ताकि…

बिहारःगोपालगंज में वायरल फीवर का कहर,100 से ज्यादा बच्चे हुए भर्ती और तीन की मौत.

Posted by - सितम्बर 10, 2021 0
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में करीब 100 से ज्यादा बच्चे वायरल फीवर की चपेट में हैं। इनमें कुछ बच्चों…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp