JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. ललन सिंह ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद को आइशोलेट कर लिया है. इससे पहले पटना के जेडीयू कार्यालय में भी पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद ऑफिस को तत्काल सील कर दिया गया है.
बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ रहे हैं . बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के पूरे परिवार के साथ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी संक्रमित हो गए हैं. ललन सिंह ने कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है.
मुंगेर से लोकसभा सदस्य ललन सिंह ने कहा कि उन्होंने कोरोना की जांच कराई थी जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उन्होंने अब खुद को आइसोलेट कर लिया है.
आज बाढ़ में कई कार्यक्रम में शामिल हुए ललन सिंह
राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को बाढ़ में नगर पालिका के 151वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान मुंगेर सांसद के साथ कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार समेत जेडीयू के कई नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल हुए थे. पॉजिटव पाए जाने के बाद इसकी जानकारी देने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो उनके संपर्क में आए हैं वो लोग अपना जांच करा लें
जेडीयू ऑफिस से 5 लोग संक्रमित
इससे पहले जेडीयू ऑफिस से 5 लोगों में कोरोना के लक्षणों की पुष्टि होने के बाद तत्कालहै. इसे देखते हुए तत्काल जेडीयू कार्यालय को बंद कर दिया गया था. इसके साथ ही जदयू कार्यालय से संबंधित सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच कराने के लिए कहा गया था
मांझी और उनका परिवार भी संक्रमित
इसके साथ ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM सुप्रीमो जीतनराम मांझी, उनकी पत्नी, बेटी, बहू ,उनका बॉडीगार्ड, पीए समेत पूरा परिवार संक्रमित हो गया है. राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1,385 हो गई है. अब प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7,27,873 पहुंच गया है, इसमें 7,14,391 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जबकि, 12,096 लोगों की इससे मौत हुई है.
जनता दरबार भी पहुंचा कोरोना
इससे पहले सोमवार को बिहार के मुख्पयमंत्टरी नीतीश कुमार की जनता दरबार में एक सात 14 लोग कोरोना पॉडिटिव पाए गए थे. जिनमें 6 अलग-अलग जिलों से आए फरियादी. 5 बिहार के एक बड़े होटल का स्टॉफ और तीन बिहार पुलिस के जवान शामिल थे. जनता दरबार में शामिल हुए 6 फरियादी जो पॉजिटिव पाए गए हैं उनकी सीएम से मुलाकात हो चुकी थी.
हाल ही की टिप्पणियाँ