JNU की दीवार पर हिंदू रक्षा दल ने लिखे भड़काऊ नारे कम्युनिस्टों भारत छोड़ो

92 0

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में परिसर के अंदर दीवारों पर ब्राह्मण, बनिया विरोधी नारों के एक दिन बाद हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता जेएनयू कैंपस मेन गेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने गेट के पास वाले दीवार पर स्प्रे पेंट से कम्युनिस्टों भारत छोड़ो

नेशनल डेस्कः दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में परिसर के अंदर दीवारों पर ब्राह्मण, बनिया विरोधी नारों के एक दिन बाद हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता जेएनयू कैंपस मेन गेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने गेट के पास वाले दीवार पर स्प्रे पेंट से कम्युनिस्टों भारत छोड़ो-जिहादियों भारत छोड़ो के नारे लिखे। वहीं, हिंदू रक्षा दल के प्रमुख पिंकी चौधरी ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा जेएनयू में जो नारे वाली घटना हुई है, वह उनके कार्यकर्ताओं ने की है। फिलहाल, आनन फानन में जेएनयू की दीवार पर सफेदी कराई जा रही है, जहां कम्युनिस्ट विरोधी नारे लिखे गए थे।

इस बीच जेएनयू की दीवारों पर जातिसूचक नारे लिखे जाने के बाद मचे बवाल को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया है। जहां जेएनयू प्रशासन ने शुक्रवार को अपने सभी केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया. साथ ही जेएनयू प्रशासन ने एक परामर्श जारी कर कहा कि सभी स्कूल और केंद्रों में केवल एक ही प्रवेश और निकास बिंदु होगा।

स्टूडेंट और कर्मचारियों से सतर्क रहने कि अपील की
जेएनयू परिसर की कई इमारतों को ब्राह्मण विरोधी नारों से विकृत किए जाने के एक दिन बाद कुलपति शांतिश्री डी. पंडित ने शुक्रवार को विद्यार्थियों और कर्मचारियों से सतर्क रहने की अपील की ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। जेएनयू के रजिस्ट्रार रविकेश ने कहा कि कुलपति पंडित ने शुक्रवार को एसआईएस-1 और एसआईएस-2 का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान कुलपति ने विद्यार्थियों, कर्मचारियों और शिक्षकों के साथ संवाद किया और उनसे सतर्क रहने को कहा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। जहां जेएनयू के शिक्षकों और छात्रों के संगठनों ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन से परिसर में शांति बनाए रखने के लिए मामले की स्वतंत्र एवं पारदर्शी जांच कराने की मांग की।

ब्राह्मण कैंपस छोड़ो, वहां खून होगालिखे थे भड़काऊ नारे
वहीं, इससे पहले, छात्रों ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज- द्वितीय की इमारत की जिन दीवारों पर ब्राह्मण और बनिया समुदायों के खिलाफ नारे लिखे गए थे, उन्हें तोड़े जाने का दावा किया। इन नारों में ब्राह्मण और बनिया समुदाय के सदस्यों से विश्वविद्यालय और देश छोड़ने को कहा गया है। वहीं, जेएनयू की महिला प्रोफेसर के केबिन के दरवाजे पर कुछ नारे हैं कि ब्राह्मण कैंपस छोड़ो, वहां खून होगा, ब्राह्मण भारत छोड़ो और ब्राह्मण-बनिया, हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं! हम बदला लेंगे

जातिसूचक नारों पर JNU ने जारी की एडवायजरी

हालांकि, जेएनयू प्रशासन का कहना है कि परिसर में मौजूदा सुरक्षा मुद्दों को ध्यान में रखते हुए एडवायजरी जारी की है। जहां बताया गया है कि सभी फ्लोर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.इसके साथ ही कैंपस में’सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाया जाए। इस तरह की चेतावनी वाले बोर्ड सभी स्कूल और सेंटरों की बिल्डिंग में उचित जगह पर लगाए जाएंगे।










Related Post

पप्पू यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना, बेगूसराय मामले में मढ़ा आरोप

Posted by - सितम्बर 15, 2022 0
बिहार के बेगूसराय मामले में जाप सुप्रिमो पप्पू यादव ने बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. इसके साथ ही…

भाजपा कार्यालय में मनाई गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Posted by - अप्रैल 14, 2024 0
बाबा साहब हमसभी के लिए प्रेरणास्रोत : जनक राम बाबा साहब को सपने को पूरा करने में जुटे हैं प्रधानमंत्री…

तेजस्वी यादव चुनावी भाषणों में अपने माता-पिता के 15 सालों की चर्चा करने से क्यों परहेज करते हैं: उमेश सिंह कुशवाहा

Posted by - अप्रैल 12, 2024 0
12 अप्रैल 2024बिहार जदयू के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि चुनाव के दौरान कोई भी…

नेशनल बी०एड० कॉलेज ऑफ हाईयर एजुकेशन में Induction Meet एवं Farewell कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Posted by - नवम्बर 11, 2022 0
दिनांक 11/11/2022- नेशनल बी०एड० कॉलेज ऑफ हाईयर एजुकेशन, मुर्गीयाचक, जानीपुर, पटना द्वारा, दिन शुक्रवार को बी० एड० सत्र -2022-24 का…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp