Lalu-Rabri को बारिश से बचाने के लिए छाता लिए दिखे पुलिसकर्मी, BJP ने की आलोचना

36 0

बिहार में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को सुरक्षा प्रदान करने वाले पुलिसकर्मियों को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला।

पटनाः बिहार में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को सुरक्षा प्रदान करने वाले पुलिसकर्मियों को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पिता और माता क्रमश: लालू प्रसाद एवं राबड़ी देवी इन-दिनों अपने गृह जिले गोपालगंज में हैं और वीडियो फुटेज में बुजुर्ग दंपती को उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को उन्हें बारिश से बचाने के लिए उनके सिर पर छाता लगा कर ले जाते दिखाया गया है। सम्राट चौधरी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू, लालू प्रसाद को पंजीकृत अपराधी कहती थी, लेकिन अब राजद सुप्रीमो उनके लिए सम्माननीय व्यक्ति हैं। मुझे पता चला है कि पुलिस उपाधीक्षक उनके सिर पर छाता लगाए चल रहे थे। अब उनकी सेवा करने की बारी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की भी हो सकती है।”

यह पूछे जाने पर प्रसाद ने यह दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से चुनाव हार जाएंगे, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उन्हें (प्रसाद) खुद के बारे में गौर करना चाहिए। उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है और वह ग्राम पंचायत के लिए भी चुनाव नहीं लड़ सकते।” उन्होंने आगे कहा, ‘‘कम से कम लालू प्रसाद के पास वोट का आधार है। नीतीश कुमार के पास वह भी नहीं है। वह राजद की बैसाखी के सहारे सत्ता में टिके हुए हैं। यही कारण है कि वह बेशर्मी से अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता से समझौता कर रहे हैं।’

नीतीश कुमार ने भाजपा पर उन्हें राजनीतिक रूप से कमजोर करने के लिए उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए पिछले साल राजग से नाता तोड़ लिया था। प्रसाद और राबड़ी देवी ने अपने पैतृक गांव में पुराने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जहां वे कई वर्षों के बाद गए हैं। दोनों नेताओं ने राजद सुप्रीमो की मां की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के अलावा थावे इलाके के एक प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

Related Post

बापू सभागार में जननयक कर्पूरी ठाकुर जी की 99वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Posted by - जनवरी 25, 2023 0
• बिहार के विकास के लिए जो भी जरूरी काम हैं उस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है-…

वज्रपात के कारण होनेवाली मानव क्षति को कम करने हेतु तैयार की गई कार्य योजना की मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुति 

Posted by - मार्च 24, 2022 0
मुख्य बिन्दु : > आपदा की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी ढंग से राहत एवं बचाव कार्यों के संचालन के…

जरूरतमंदों की आर्थिक मदद के लिए आगे आई भूमिहार महिला समाज.

Posted by - जनवरी 21, 2022 0
भूमिहार महिला समाज ने निर्धन बेसहारा लोगों को आर्थिक सहायता देकर सहयोग करता है। कमजोर, पीडि़त और जरूरतमंद तबके को…

पूरे विश्व में गणतंत्र की जननी, वैशाली की धरती पर Statue of World Republic की स्थापना अनिवार्य है: डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी

Posted by - नवम्बर 14, 2021 0
डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी ने वैशाली के कमान छपरा में अवस्थित “चतुर्मुख महादेव मंदिर” परिसर में आयोजित “मार्गदर्शक सम्मान सह धरोहर…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp