Lalu Yadav ने कहा- पूरे देश में होनी चाहिए जातीय जनगणना, गरीबों और दलितों को होगा लाभ

53 0

दिल्ली पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि हमलोगों ने बिहार जातीय जनगणना करा दिया। अब यह पूरे देश में होना चाहिए। इससे देश के गरीबों और दलितों को लाभ होगा। साथ ही सबको वाजिब हक़ मिलेगा। जातीय गणना नहीं होने से लोगों को उनका हक़ नहीं मिलता था।

दिल्ली/पटनाः दिल्ली पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि हमलोगों ने बिहार जातीय जनगणना करा दिया। अब यह पूरे देश में होना चाहिए। इससे देश के गरीबों और दलितों को लाभ होगा। साथ ही सबको वाजिब हक़ मिलेगा। जातीय गणना नहीं होने से लोगों को उनका हक़ नहीं मिलता था। 

लैंड फॉर जॉब मामले में कोर्ट में सुनवाई के मामले पर लालू यादव ने कहा कि हमलोगों ने कोई गलती नहीं की है। हमलोग डरनेवाले नहीं है। बता दें की लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई को लेकर लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी दिल्ली पहुंचे हैं। वहीं, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने  लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी तीनों को जमानत दे दी है।

गौरतलब हो कि बिहार सरकार ने सोमवार को बहुप्रतीक्षित जाति आधारित गणना के निष्कर्ष जारी किए, जिसमें खुलासा हुआ कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) राज्य की कुल आबादी का 63 प्रतिशत है। बिहार के विकास आयुक्त विवेक सिंह द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य की कुल जनसंख्या 13.07 करोड़ से कुछ अधिक है, जिसमें से 36 प्रतिशत के साथ ईबीसी सबसे बड़ा सामाजिक वर्ग है। इसके बाद ओबीसी 27.13 प्रतिशत हैं। 

Related Post

बिहार में भाईचारे को कायम रखने में सफल नहीं हुए Nitish”, सासाराम-नालंदा में हुई हिंसा पर बोले Chirag

Posted by - अप्रैल 4, 2023 0
चिराग पासवान ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि रामनवमी में इस तरह की हिंसा हुई है, लेकिन…

एलजेपी अकेले ही लड़ेगी चुनाव, जल्द उम्मीदवारों की होगी घोषणा, चिराग पासवान

Posted by - जनवरी 12, 2022 0
बिहार विधान परिषद चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) अकेले ही चुनाव लड़ेगी. इस संबंध में पार्टी ने…

NDA में टूट होगी, दूसरे दलों में फूट होगी, 2022 में तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री

Posted by - जनवरी 20, 2022 0
पटनाः बिहार की राजनीति में इसी साल बड़ा बदलाव होने जा रहा है. लालू प्रसाद यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp