NDA को मिला चिराग का साथ…अब पशुपति पारस को राजग के कुनबे में बनाए रखना BJP के लिए बड़ी चुनौती

33 0

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान सोमवार(17 जुलाई) को राजग में शामिल हो गए हैं। वहीं, अब चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस को राजग के कुनबे में बनाए रखना भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के लिए बड़ी चुनौती है।

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान सोमवार(17 जुलाई) को राजग में शामिल हो गए हैं। वहीं, अब चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस को राजग के कुनबे में बनाए रखना भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के लिए बड़ी चुनौती है।

PunjabKesari

भाजपा दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने का कर रही काम
दरअसल, बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से लोजपा में विभाजन के बाद बने दूसरे गुट राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस सांसद हैं, जो सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा हैं। लेकिन इस बार जमुई से सांसद और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान से इन सीट पर दावेदारी ठोकी है। चिराग यह चाहते हैं कि भाजपा उन्हें हाजीपुर लोकसभा सीट दे, जो दशकों से उनके पिता का गढ़ रही है। वहीं, चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस ने भी इस सीट पर दावा करते हुए कहा है कि वही रामविलास पासवान के राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं, ना कि चिराग। भाजपा भी दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने के लिए काम कर रही है। लेकिन दोनों किसी भी हाल में समझौते को तैयार नहीं हैं। बता दें कि चिराग के पिता और दिवंगत दलित नेता रामविलास पासवान के नेतृत्व में अविभाजित लोजपा ने 2019 में छह लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था और भाजपा के साथ सीट के बंटवारे के तहत उसे राज्यसभा की एक सीट भी मिली थी।

PunjabKesari

हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर चुके हैं चिराग
युवा नेता चिराग चाहते हैं कि उनकी पार्टी में विभाजन के बावजूद भाजपा, उसी व्यवस्था पर कायम रहे। चिराग पासवान सीट के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अगले लोकसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर अपनी शर्त रख दी है। हालांकि चिराग की इस शर्त से बीजेपी की परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि एलजेपी अब दो गुटों में बंट चुकी है और इसके पांच लोकसभा सांसद पशुपति कुमार पारस के साथ हैं। ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चिराग पासवान गुट ने एलजेपी कोटे की सभी सीटों पर अपना दावा पेश कर दिया है। वहीं, जमुई सांसद चिराग 2024 में हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर चुके हैं।

Related Post

डॉ मनोज कुमार ने ‘अपमान जनक’ टिप्पणी पर नीतीश कुमार कीआलोचना महिलाओं का सम्मान सुनिश्चित करने पर जोर दिया

Posted by - नवम्बर 8, 2023 0
भारतीय जनता पार्टी के मीडिया पैनल लिस्ट डॉक्टर मनोज कुमार को लेकर ने बुधवार को विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ…

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा- नीतीश के साथ हमारे अच्छे संबंध, वे कभी भी हमारे पास आ सकते हैं

Posted by - जुलाई 29, 2023 0
इसके अलावा आठवले ने कहा कि बिहार में पिछड़ा और दलित वर्ग के लोगों के साथ हत्या की घटनाएं बढ़ी…

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटीः आपदा प्रबंधन स्नातकोत्तर में प्रवीण कुमार ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया

Posted by - जनवरी 18, 2023 0
बापू सभागार में नालंदा खुला विश्वविद्यालय का 15 वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। दीक्षांत समारोह में सभी प्रतिभागियों ने मालवीय…

नरेन्द्र मोदी तीसरी बार बनेंगे पीएम, 2025 में बिहार में भी भाजपा की सरकार बनना तय-ईरानी

Posted by - जनवरी 10, 2024 0
पटना, 10.01.2024 केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पटना में रह रहे पंजाबी, सिन्धी, गुजराती व बंगाली समाज के लोगों से…

जनता के विश्वास पर खड़ा उतरने का करता हूं वादा,रामकृपाल यादव

Posted by - मार्च 25, 2024 0
पाटलिपुत्र सीट से दोबारा टिकट मिलने के बाद बोले रामकृपाल यादव पटना सिद्धार्थ मिश्रा): भाजपा ने बिहार के अपने सभी 17…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp