बिहार के पटना जंक्शन पर विज्ञापन प्रसारण के लिए लगे दर्जनों टीवी स्क्रीन पर अचानक से एडल्ट फिल्म का प्रसारण शुरू हो गया, जिससे यात्रियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। इसी बीच आरपीएफ ने वीडियो को बंद करवाया।
पटनाः बिहार के पटना जंक्शन पर विज्ञापन प्रसारण के लिए लगे दर्जनों टीवी स्क्रीन पर अचानक से एडल्ट फिल्म का प्रसारण शुरू हो गया, जिससे यात्रियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। इसी बीच आरपीएफ ने वीडियो को बंद करवाया।
जानकारी के अनुसार, तकरीबन 3 मिनट तक दर्जनों टेलीविजन स्क्रीन पर एडल्ट फिल्म चलती रही, जिसके कारण लोग आक्रोशित हो गए। यात्रियों ने आनन-फानन में जीआरपी और आरपीएफ को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद विज्ञापन चलाने वाली एजेंसी से संपर्क कर प्रसारण को रोका गया।
बता दें कि इस मामले में रेलवे ने बड़ा एक्शन लिया है। अधिकारी ने प्रसारण के लिए जिम्मेदार एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन पर एफआईआर दर्ज कर उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।
हाल ही की टिप्पणियाँ