PM आवास पर भाजपा नेताओं का महामंथन जारी, अमित शाह, जेपी नड्डा भी बैठक में मौजूद

33 0

दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर भाजपा नेताओं की बड़ी बैठक चल रही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक में मौजूद हैं.

दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर भाजपा नेताओं की बड़ी बैठक चल रही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक में मौजूद हैं। यह मीटिंग पिछले एक घंटे से जारी है। दरअसल, मोदी मंत्रिमंडल मे जल्द ही बड़ा फेरबदल हो सकता है। कई केंद्रीय मंत्रियों को संगठन में वापस भेजा जा सकता है तो कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। बताते चलें कि अमित साह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ के दौरे से लौटने के बाद यह बैठक हो रही है।

लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी
अगले साल देश में लोकसभा के चुनाव होने हैं। इससे पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा तीसरी बार केंद्र में सत्ता की वापसी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। भाजपा अपने संगठन को मजबूत करने और साथ ही में पुराने सहयोगियों को वापस एनडीए में शामिल करने की कोशिश में जुटी है।

मंत्रिमंडल से कई मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी
जल्द ही मोदी मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा। केंद्रीय मंत्रियों की रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाएगा कि कौन सा मंत्री मंत्रिमंडल में रहेगा और कौन नहीं। मई के महीने में अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो केंद्रीय मंत्रियों के विभागों में फेरबदल कर दिया था। कानून मंत्री किरेन रिरिजू को विज्ञान मंत्रालय का प्रभार सौंप दिया था, जबकि केंद्रीय राज्य कानून मंत्री एसपी बघेल को स्वास्थ्य मंत्रालय भेज दिया गया।

साल 2021 में हुआ था अंतिम फेरबदल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2021 में कोविड महामारी के बीच मंत्रिमंडल में फेरबदल किया था। इस फेरबदल में कई बड़े चेहरों की कैबिनेट से छुट्टी कर दी गई थी, जबकि कई मंत्रियों का काम के आधार पर प्रमोशन किया था। जिन मंत्रियों की छुट्टी की गई थी। उनमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, सदानंद गौड़ा समेत कई दिग्गज शामिल थे।

4 जून को चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार यानी 4 जून को चार राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष घोषित किए हैं। पंजाब में पिछले साल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए सुनील जाखड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, तेलंगाना में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, झारखंड में बाबूलाल मंराडी और आंध्र प्रदेश में डी पुरंदेश्वरी को प्रदेश की कमान दी गई है।

6 राज्यों में भी बदले जा सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक से शोभा करंदलाजे या अस्वथ नारायण, केरल से वी मुरलीधरन, गुजरात में मनसुख मंडाविया या पुरुषोत्तम रूपाला, हरियाणा से कृष्णपाल गुज्जर या राम विलास शर्मा नए अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। वहीं, जम्मू कश्मीर से डॉ जितेंद्र सिंह या सांसद जुगुल किशोर और मध्य प्रदेश में नरेंद्र सिंह तोमर या प्रह्लाद पटेल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है। नामों को लेकर लगातार मंथन जारी है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने कई दौर की बैठकें कीं। दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी कई दौर की बैठकें की थीं। माना जा रहा है कि साल इस साल चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी में बड़े फेरबदल देखने को मिल सकते हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की। सूत्रों की मानें तो बैठक के बाद केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं। उधर, प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों को मंत्र देते हुए कहा कि अगले नौ महीनों में सरकार के नौ साल के कार्यों को लेकर लोगों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि 2024 ही नहीं 2047 तक को ध्यान में रखकर काम करना है। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित देशों की श्रेणी में लाने लक्ष्य रखा है।

Related Post

कांग्रेस के साथ गठजोड़ बाले नेताओं का जे पी पेंशन बंद हो—विजय कुमार सिन्हा

Posted by - फ़रवरी 16, 2023 0
*राजद एवम जदयू ने समाजवादियों को कियाशर्मसार, * कांग्रेस के साथ गठजोड़ एवं मिलकर सरकार चलाना दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण, पटन,…

बड़े भाई ‘ और ‘छोटे भाई ‘ दोनो सूर्यास्त की ओर, बिहार में भाजपा का होगा पूर्ण उदय : विजय कुमार सिन्हा

Posted by - सितम्बर 24, 2022 0
जदयू , राजद का राष्ट्रीय पार्टी बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा : विजय कुमार सिन्हा पटना, 24 सितंबर…

प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई रेलवे की योजनाओं के शिलान्यास/राष्ट्र को समर्पण कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Posted by - मार्च 12, 2024 0
पटना, 12 मार्च 2024 :- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई रेलवे से संबंधित…

मुख्यमंत्री चुने जाने पर सचिन पायलट ने भजनलाल शर्मा को दी बधाई

Posted by - दिसम्बर 12, 2023 0
राजस्थान में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री चुन लिया गया है। राज्य में नए मुख्यमंत्री का 15 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp