RJD की कमान तेजस्वी यादव को सौंपे लालू प्रसाद, नेता शिवानंद तिवारी ने उठाई मांग

76 0

शिवानंद तिवारी ने कहा कि 2020 के चुनाव के बाद तेजस्वी के नेतृत्व आरजेडी विधानसभा में न सिर्फ सबसे बड़े दल के रूप में उभरा, बल्कि प्राप्त वोटों के प्रतिशत के हिसाब से भी सबसे बड़ा दल बना.

पटना: आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी यादव को पार्टी का कमान सौंपने की अपील की है. मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर तिवारी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से यह मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार में आज की पीढ़ी उन पुराने मुहावरों और कहावतों को नहीं समझती है जिसके महारथी लालू यादव हैं, लेकिन इस युवा आबादी ने तेजस्वी यादव को स्वीकार किया है.

शिवानंद तिवारी ने कहा कि जब लालू यादव ने अपने राजनीतिक वारिस के रूप में तेजस्वी यादव को चुना तो राष्ट्रीय जनता दल ने संपूर्ण हृदय से इसको स्वीकार किया. यह जरूरी भी था. इसलिए भी कि बिहार देश का सबसे युवा प्रदेश है. बिहार की पूरी आबादी में 58 फीसद आबादी 25 बरस से नीचे वालों की है. इसके सपनों और आकांक्षाओं को लालू यादव सहित हम पुरानी पीढ़ी के लोग नहीं समझते हैं, वक्त बदला है. यह आबादी गांवों के उन पुराने मुहावरों और कहावतों को नहीं समझती है जिसके महारथी लालू जी हैं. लेकिन, इस युवा आबादी ने तेजस्वी यादव को स्वीकार किया है. इसका आकलन दो चुनाव के परिणामों से समझा जा सकता है. 2010 का विधानसभा चुनाव आरजेडी ने लालू यादव के नेतृत्व में लड़ा था. उस चुनाव में आरजेडी के महज 22 विधायक जीत पाए थे.

2020 विस चुनाव में सबसे बड़ा दल बनकर उभरा आरजेडी

आरजेडी नेता ने आगे कहा कि इसके बाद विधानसभा का दूसरा चुनाव 2015 में हुआ. उस चुनाव में लालू और नीतीश कुमार एक साथ हो गए थे. महागठबंधन की सरकार बन गई थी. उस चुनाव नतीजे से लालू यादव और नीतीश कुमार के संयुक्त ताकत का आकलन किया जा सकता है, लेकिन स्वतंत्र रूप से आरजेडी की ताकत का आकलन का वह नतीजा आधार नहीं हो सकता है. इसलिए उस चुनाव के परिणाम को यहां नजीर के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. लेकिन, उसके बाद 2020 के चुनाव में गठबंधन बनाने से लेकर नेतृत्व तक सब तेजस्वी यादव ने किया था. उस चुनाव में आरजेडी विधानसभा में न सिर्फ सबसे बड़े दल के रूप में उभरा, बल्कि प्राप्त वोटों के प्रतिशत के हिसाब से भी सबसे बड़ा दल बना.

Related Post

इतिहास की समझ नहीं रखने वाले लोग ही कर रहे है इतिहास बदलने की बात – विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अप्रैल 24, 2023 0
केंद्र सरकार पर आरोप लगाने वाले लोग पहले अपना इतिहास देखे, उच्चस्थ पद पर बैठे व्यक्ति का तर्कहीन वक्तव्य राज्य…

नरेंद्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के माध्यम से देश मे नई व्यवस्थाएं स्थापित की:सम्राट चौधरी

Posted by - जून 26, 2023 0
सहरसा: महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम्बके तहत सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और सांगठनिक पदाधिकारियों को…

बीजेपी ने नीतीश को दी नसीहत, कहा- बिहार में हो रही जाति आधारित गणना, जनगणना का अधिकार सिर्फ केंद्र के पास

Posted by - जून 4, 2022 0
राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के बाद बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शनिवार को कहा कि जातिगत जनगणना…

सरकार द्वारा जनहित के मुद्दों की सदन में उपेक्षा लोकतंत्र के लिये अशुभ – विजय कुमार सिन्हा

Posted by - मार्च 28, 2023 0
औपचारिकता के लिए सदन चलाना संविधानिक प्रावधानों के साथ छेड़छाड़- विजय कुमार सिन्हा 28 मार्च 2023 पटना बिहार विधानसभा में…

सरकार अपनी खामियों को छुपाने के लिए मीडिया बंधुओं पर कर रही है झूठा केस – विजय कुमार सिन्हा

Posted by - मार्च 19, 2023 0
भाजपा की सरकार आई तो अपराधियों का संपत्ति होगा जप्त- विजय कुमार सिन्हा बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp