RJD नेता अपहरण केस में BJP विधायक राजू सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस ने घर के बाहर चिपकाया इश्तहार…दी ये चेतावनी

42 0

राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के नेता तुलसी राय अपहरण केस में फरार चल रहे साहेबगंज से बीजेपी विधायक राजू कुमार सिंह की मुशिकलें बढ़ गई है। दरअसल, पुलिस ने शुक्रवार(16 जून) को बीजेपी विधायक राजू कुमार सिंह के घर इश्तहार चिपका दिया। साथ ही उन्हें चेतावनी दी..

मुज़फ़्फ़रपुर: राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के नेता तुलसी राय अपहरण केस में फरार चल रहे साहेबगंज से बीजेपी विधायक राजू कुमार सिंह की मुशिकलें बढ़ गई है। दरअसल, पुलिस ने शुक्रवार(16 जून) को बीजेपी विधायक राजू कुमार सिंह के घर इश्तहार चिपका दिया। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई कि अगर वह जल्द से जल्द पुलिस के समक्ष सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके घर की कुर्की की जाएगी।

PunjabKesari

क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, राजू के खिलाफ पारू थाने की पुलिस ने 25 मई को‌ तुलसी राय के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। तब से वे फरार चल रहे हैं। वहीं, पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है। सरेया एसडीपीओ चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस लगातार बीजेपी विधायक राजू सिंह के अलग-अलग ठिकानों पर भी छापा मार रही है, लेकिन अभी तक विधायक का कोई भी पता नहीं चल सका है। गौरतलब हो कि राजू कुमार सिंह का घर मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के बड़ा दाउद गांव में है। मुजफ्फरपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने गुरुवार को राजू सिंह के खिलाफ इश्तहार जारी किया था। इससे पहले जज महेश्वर दूबे ने राजू की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगे थे।

PunjabKesari

पुलिस ने दी ये चेतावनी
बता दें कि इश्तहार में लिखा हुआ है कि राजू सिंह, पिता- उदयप्रताप सिंह, ग्राम- बड़ा दाउद गिरफ्तारी के डर से फरार हैं। अगर वह जल्द से जल्द पुलिस के समक्ष सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके घर की कुर्की की जाएगी।

Related Post

CM नीतीश ने मैट्रिक परीक्षा के सफल परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

Posted by - अप्रैल 1, 2023 0
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में सफल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी…

स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन देश के लिये अपूरणीय क्षति है :-मुख्यमंत्री 

Posted by - फ़रवरी 6, 2022 0
पटना, 06 फरवरी 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर गहरा…

प्रधानमंत्री की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक की घटना दुखद :- मुख्यमंत्री

Posted by - जनवरी 6, 2022 0
पटना, 06 जनवरी 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp