RJD नेता के इस बयान से गरमाई बिहार की सियासतः BJP ने किया पलटवार,

40 0

रूस से आए हैं ब्राह्मण, उन्हें भगा देना चाहिए

दरअसल,  सुपौल में राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक थी। इस बैठक को संबोधित करते हुए राजद नेता यदुवंश कुमार यादव ने कहा, “ब्राह्मण रूस और अन्य यूरोपीय देशों के निवासी हैं और भारत आकर बस गए हैं।

पटना: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे बिहार में राजद नेता अपने बयानों के तीर से सबको घायल कर रहे हैं। विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब राजद के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दिया है। राजद नेता के इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है। भाजपा विधायक नीरज बबलू ने कहा कि राजद नेताओं में विवादित बयानों की होड़ मची है। राजद नेताओं की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

कांग्रेस ने राजद नेता के बयान से किया किनारा
दरअसल,  सुपौल में राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक थी। इस बैठक को संबोधित करते हुए राजद नेता यदुवंश कुमार यादव ने कहा, “ब्राह्मण रूस और अन्य यूरोपीय देशों के निवासी हैं और भारत आकर बस गए हैं। यादव समाज मूल रूप से भारत का है। कोई ब्राह्मण इस देश का नहीं है। ब्राह्मण विभाजित कर शासन करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें उन्हें यहां से भगा देना चाहिए। वहीं महागठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस ने राजद नेता के बयान से किनारा कर लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने राजद नेतृत्व से अनुरोध किया है कि नेताओं के ऐसे बयान देने पर रोक लगाए।

ऐसे नेताओं के खिलाफ करनी चाहिए कार्रवाईः जदयू
वहीं इस पर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, “राजद नेता मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह की अनर्गल बातें करते हैं। क्या परशुराम रूस से आए थे’। ऐसी घटिया टिप्पणी वो सिर्फ मीडिया में आने के लिए करते हैं। राजद को ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।” राजद नेता के बयान के बाद राजद ने भी किनारा कर लिया है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने हर मंच पर कहा है कि हमारी पार्टी शुरु से ए टू जेड की पार्टी है। हमारे यहां सभी धर्मों का सम्मान है। अगर कोई ऐसा बोलता है तो ये उसको ज्ञान का अभाव है।

आपको बता दे कि इससे पहले भी बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस के बारे में अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। तो दूसरी ओर राजद विधायक सुरेंद्र यादव ने भी भारतीय सेना के बारे में बयान देकर बिहार की राजनीति में भूचाल मचा दिया था। अब यदुवंश यादव के बयान ने बिहार की राजनीति में नया बखेड़ा शुरू कर दिया है ।

Related Post

केस में नाम रहने पर इस्तीफा तो चार्जशीट होने पर भी इस्तीफा क्यों नहीं? विजय कुमार सिन्हा

Posted by - जुलाई 5, 2023 0
2017 में मात्र छापा पड़ने पर सरकार से अलग किया, तो अब मुकदमा और चार्जशीट पर भी कार्रवाई हो,शासन में…

फुलवारीशरीफ प्रखंड: भुसौला दानापुर पंचायत से मुखिया पद के लिए प्रत्याशी श्रीमती नमिता देवी ने आज नामांकन पर्चा दाखिल किया।

Posted by - अक्टूबर 23, 2021 0
फुलवारी:भुसौला दानापुर पंचायत से मुखिया पद के लिए महिला प्रत्याशी श्रीमती नमिता देवी ने आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।…

विशेष राज्य का दर्जा की माँग से पहले विधानसभा भंग कर राज्य में ले नया जनादेश- विजय कुमार सिन्हा,

Posted by - नवम्बर 16, 2023 0
बिहार को बीमार, बदहाल और गरीब राज्य बनाने में बड़े भाई और छोटे भाई की अहम भूमिका, विकास के नाम…

नीतीश कुमार के दिन खत्म हो चुके हैं”… कुशवाहा बोले- महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद से बेचैन रहते हैं CM

Posted by - जुलाई 24, 2023 0
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो दुर्दशा राजनीति में हुई है उसका जिम्मेदार वो खुद हैं।…

सम्राट के नेतृत्व में बढ़ रहा भाजपा का जनाधार, विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा- सुमीत श्रीवास्तव

Posted by - अप्रैल 6, 2023 0
बिहार विधान परिषद के चुनाव परिणाम आने के उपरांत बिहार विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े दल के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp