RLSP को तोड़ा, BSP को फोड़ा, RJD में लगाई सेंध, LJP को किया दो फाड़ फिर भी नीतीश बोलते हैं कि BJP…

71 0

बिहार में पार्टियों में तोड़फोड़ में कोई भी दल अछूता नहीं है लेकिन बिहार में लालू प्रसाद यादव के बाद यदि किसी शख्स ने सबसे ज्यादा विपक्ष और सहयोगी दलों को तोड़ने में कामयाबी हासिल की है तो वो CM Nitish Kumar ही हैं.
पटना: सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के लोग एनडीए से अलग होने का बड़ा कारण बीजेपी पर आरसीपी सिंह के माध्यम से पार्टी को तोड़ने (CM Nitish Kumar Accused Of Breaking Parties) की साजिश करने का आरोप लगाया है. इसपर बयानबाजी भी लगातार हो रही है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि जिस पार्टी के साथ नीतीश सरकार बना रहे हैं, उसको कई बार तोड़ा है. वहीं जदयू का कहना है कि बीजेपी पर अब कोई दल विश्वास करेगा, इसकी उम्मीद कम है. ऐसे बिहार में पिछले तीन दशक की बात करें तो पहले लालू यादव ने सत्ता में रहते हुए, कई दलों को तोड़ा और जब नीतीश कुमार सत्ता में आए तो लालू से एक कदम आगे बढ़कर दलों को तोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है.
सीएम नीतीश पर पार्टियों को तोड़ने का आरोप : लालू प्रसाद यादव ऐसे तो 1990 के दशक में कई दलों को तोड़ा था. सहयोगी हो या विपक्ष किसी को नहीं छोड़ा लेकिन नीतीश कुमार भी पार्टियों को तोड़ने में किसी से पीछे नहीं हैं. या यूं कहें कि एक कदम सबसे आगे रहे हैं. आज भले ही भाजपा पर पार्टी को तोड़ने की साजिश करने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार ने राजद, लोजपा, रालोसपा, बसपा जैसी पार्टियों को तोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा. नीतीश कुमार 2010 से आरजेडी को लगातार तोड़ रहे हैं, 2014 में 13 विधायकों ने जावेद इकबाल अंसारी और सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पाला बदलकर जदयू का दामन थाम लिया था. हालांकि सम्राट चौधरी आज बीजेपी में हैं तो वहीं जावेद इकबाल अंसारी फिर से 2020 विधानसभा चुनाव में आरजेडी में शामिल हो गए. उस समय नीतीश कुमार का बयान खूब चर्चा में भी रहा था, जिसमें नीतीश कुमार ने कहा था की वायरिंग कमजोर रहेगा तो शॉर्ट सर्किट होना ही है, आगे भी होगा. 2020 विधानसभा चुनाव से पहले पांच विधान पार्षद आरजेडी के जदयू में शामिल हो गए थे, उसमें से कुछ चुनाव भी लड़े.
कांग्रेस को भी नीतीश कुमार ने तोड़ा : गौरतलब है कि कांग्रेस को भी नीतीश कुमार ने तोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा. 2015 में अशोक चौधरी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे लेकिन जब नीतीश कुमार महागठबंधन से निकलकर एनडीए में शामिल हुए और कांग्रेस ने अशोक चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया. तब नीतीश कुमार के संपर्क में आए और नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी को जेडीयू में शामिल कराया और मंत्री भी बनाया, साथ ही पार्टी का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया. अशोक चौधरी के नेतृत्व में 4 विधान पार्षद को जदयू में शामिल करा लिया था और 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के दो विधायक जदयू में शामिल हुए थे जिन्हें टिकट भी दिया गया.RLSP को भी नीतीश कुमार ने तोड़ा : उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को नीतीश कुमार ने तोड़ने में हमेशा अपनी ताकत का इस्तेमाल किया. ऐसे तो आज उपेंद्र कुशवाहा पूरी पार्टी सहित जदयू में शामिल हो चुके हैं. लेकिन एक समय रालोसपा के दो विधायक थे, दोनों को नीतीश कुमार ने जदयू में शामिल करा लिया और एक सांसद को भी जदयू में शामिल करा लिया था. उपेंद्र कुशवाहा के कई नजदीकियों को नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी में शामिल करा लिया था. वहीं लोजपा की बात करें तो नीतीश कुमार ने शुरुआत ही लोजपा को तोड़ने से की थी. 2005 में नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में लोजपा के 19 विधायक जदयू में शामिल हो गए थे. संजय सिंह, महेश्वर हजारी सहित कई लोग आज भी जदयू में हैं. लोजपा में उसके बाद कई बार टूट हुई. 2020 विधानसभा चुनाव में लोजपा के एकमात्र विधायक चुनाव जीते थे, उसे भी नीतीश कुमार ने जदयू में शामिल करा लिया.
BSP में भी हुई है टूट : बसपा जैसी पार्टियों के विधायकों को भी नीतीश कुमार अपनी पार्टी में शामिल कराते रहे हैं. 2020 चुनाव में भी बसपा के एक विधायक जमा खान चुनाव जीत कर आए थे, उसे जदयू में शामिल करा लिया और मंत्री भी बनाया. इस बार भी वो मंत्री बनने वालों में दावेदार हैं. फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और पार्टी के कई नेता लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी आरसीपी सिंह के माध्यम से जदयू को तोड़ने की कोशिश में लगी थी और इसे एनडीए छोड़ने का बड़ा कारण बता रहे हैं.’नीतीश कुमार जिसके साथ सरकार बनाए हैं, उसे कई सेक्टर में तोड़ा है. नीतीश कुमार विश्वासघाती हैं और आरसीपी सिंह के साथ जो कर रहे हैं, पहले भी कई राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ कर चुके हैं. चाहे जॉर्ज फर्नांडीज हो शरद यादव हो दिग्विजय सिंह हो, किसी को नहीं छोड़ा. अब आरसीपी सिंह के साथ इन्होंने किया है. जो भी इनको मदद करेगा उसे रसातल में जाना है. असल में घबराए हुए हैं, कि कहीं पार्टी ना टूट जाए.’ आखिर इनकी पार्टी में कौन लोग हैं सब तो बोरो प्लेयर हैं.’ –

नवल किशोर यादव, एमएलसी सह प्रवक्ता, बीजेपी

Related Post

मुख्यमंत्री ने लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी

Posted by - नवम्बर 16, 2023 0
पटना, 16 नवम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर…

अपना दल चीफ अनुप्रिया पटेल का दावा, मेरी पार्टी धार्मिक राजनीति नहीं करती’ 

Posted by - फ़रवरी 7, 2022 0
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही अपना दल एस…

भारतीय जनता पार्टी के स्टेट मीडिया पैनलिस्ट डॉ. मनोज कुमार ने शारदीय नवरात्र के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Posted by - अक्टूबर 22, 2023 0
डॉ मनोज कुमार ने कहा कि मां दुर्गा शक्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं। मां से यही कामना करता हूं कि…

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना का किया शुभारंभ

Posted by - सितम्बर 15, 2022 0
पटना, 15 सितम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट…

बिहार में कांग्रेस नेता ने Amit Shah के खिलाफ अदालत में दायर की याचिका, जानिए वजह

Posted by - मई 4, 2023 0
बिहार में कांग्रेस की एक नेता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने और पार्टी की प्रतिष्ठा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp