बिहार विधान परिषद के बाहर भाजपा विधान पार्षदों ने प्रदर्शन किया। भाजपा एमएलसी ने एसटीईटी के सभी अभ्यर्थियों को नौकरी देने की मांग को लेकर हंगामा किया।
पटना: बिहार विधान परिषद के बाहर भाजपा विधान पार्षदों ने प्रदर्शन किया। भाजपा एमएलसी ने एसटीईटी के सभी अभ्यर्थियों को नौकरी देने की मांग को लेकर हंगामा किया।
बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पहली कैबिनेट में तेजस्वी यादव ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। अभी तक 25 कैबिनेट की बैठक हो चुकी है, कितने लोगों को रोजगार मिला? इस सरकार में जो नियुक्ति हो रही है, यह नियुक्ति घोटाला हो रही है। नीतीश कुमार की सरकार सिर्फ युवाओं को नौकरी दिलाने का सपना दिखाती है।
वहीं राजद द्वारा घी के लड्डू के ट्वीट पर सम्राट चौधरी ने कहा कि चारा खाने वाले लोग हैं। गाय के बारे में कुछ बोलने का उनका नैतिक अधिकार नहीं है। बता दें कि राजद ने ट्वीट कर लिखा था कि सामान्य ज्ञान प्रश्न यूं हीः- क्या शुद्ध देसी घी के लड्डू पचा सकते हैं?
हाल ही की टिप्पणियाँ