STET पास छात्र का उग्र प्रदर्शन,गेट, फिर पुलिस ने खदेड़-खदेड़ का पीटा

47 0

विधानसभा की ओर जाने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर पीटा. इसमें कई प्रदर्शनकारी के घायल होने की सूचना है.

पटना. एसटीइटी पास छात्रों का उग्र प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने गर्दनीबाग में बेरिकेट को तोड़ कर विधानसभा की ओर बढ़ने का प्रयास किया. इसपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दौरान विधानसभा की ओर जाने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर पीटा. इसमें कई प्रदर्शनकारी के घायल होने की सूचना है.

2019 एसटीइटी के अभ्यर्थी आज नियुक्ति पत्र मिलने में देरी के खिलाफ विधानसभा मार्च के लिए निकले थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गर्दनीबाग धरना स्थल का गेट तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करते हुए उन्हें भगना पड़ा.

एसटीइटी 2019 की मेरिट लिस्ट में आने वाले प्रदर्शनकारियों ने आज विधानसभा मार्च का कार्यक्रम तय कर रखा था. सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी सुबह से ही गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंच गए थे. अभ्यर्थी सरकार से जल्द नियुक्ति पत्र देने की मांग कर रहे हैं. दोपहर बाद 2:00 बजे इन्होंने गर्दनीबाग धरना स्थल से विधानसभा की तरफ मार्च करने की रणनीति बनायी थी.

इसे देखते हुए प्रशासन ने गर्दनीबाग धरना स्थल के आसपास वाले सभी गेट को बंद कर दिया था. सैकड़ों की संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों ने गेट को तोड़ डाला. जिसके बाद उनका मार्च विधानसभा की तरफ आगे बढ़ने लगा. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को रोका है.

इसके पहले गुरुवार को भी पटना में एसटीइटी 2019 के नॉन मेरिट धारी प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान वह सचिवालय में घुस गए थे. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को गुरुवार के दिन भी लाठीचार्ज करना पड़ा था. इस दौरान कई प्रदर्शनकारी घायल भी हुए थे. पुलिस ने तकरीबन आधा दर्जन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया था. आज लगातार दूसरे दिन भी लाठीचार्ज किया गया है.

Related Post

राजद कार्यकर्ताओं के स्वर्गीय रामविलास पासवान के परिजनों को गाली देने का मामले में भाजपा महिला प्रतिनिधिमंडल पहुंचा निर्वाचन आयोग

Posted by - अप्रैल 18, 2024 0
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने गाली देने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने की रखी मांग* पटना, 18 अप्रैल। बिहार भाजपा के महिलाओं…

 विवादित बयान देकर सुर्खियों में आए CM का बदला अंदाज,​मीडिया ने पूछा सवाल तो नीतीश कुमार ने किया “दण्डवत प्रणाम

Posted by - नवम्बर 14, 2023 0
पटना: 5 दिनों तक चले बिहार विधानमंडल मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री के विवादित बयान ने बिहार सहित पूरे देश की…

राज्य में बाढ़ आपदा एवं अल्पवृष्टि से उत्पन्न स्थिति पर मुख्यमंत्री की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में साढ़े पांच घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय,

Posted by - सितम्बर 8, 2021 0
प्रभावित लोगों की हरसंभव सहायता करने का मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिया निर्देश मुख्य बिन्दु :- बाढ़ के कारण जहां…

नीमा गांव पहुँच पूर्व विधायक चितरंजन कुमार से मिल केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - जून 10, 2022 0
पटना, 10 जून 2022 केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार…

एनडीए के सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दी बधाई

Posted by - मार्च 14, 2024 0
पटना, 14 मार्च। बिहार विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी सहित एनडीए के सभी प्रत्याशियों…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp